श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर):भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने अवंतीपोरा के चारसू में एक बैट निर्माण कारखाने का दौरा किया. इस दौरान सचिन ने बैट फ्रैक्टी में क्रिकेट बैट को भी चैक किया और वो वहां पर इन बैट्स को बनाने वालें करीगरों से भी मिलते हुए नजर आए. जम्मू-कश्मीर सचिन अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ पहुंचे हैं. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सचिन ने बैट फैक्ट्री का किया दौरा, जम्मू-कश्मीर के पैरा क्रिकेटर अमिर से मुलाकात की उम्मीद
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन से मिलने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने अवंतीपोरा के चारसू में बैट निर्माण फैक्ट्री का भी दौरा किया, जहां से उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Published : Feb 17, 2024, 3:11 PM IST
बता दें कि बेहतरीन क्वालिटी वाले क्रिकेट बल्लों के उत्पादन के लिए कश्मीर मशहूर है. ऐसे में यहां के लोंगों और बल्ला निर्माता ने सचिन तेंदुलकर का खुले दिल से स्वागत किया. तेंदुलकर ने बल्ले की निर्माण प्रक्रिया में गहरी दिलचस्पी ली और बल्ले बनाने वाले कारीगरों के साथ भी चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने बल्ले बनाने वाले करीगरों की जमकर प्रशंसा भी की. उन्होंने खिलाड़ियों के लिए सही बल्लों के महत्व पर भी प्रकाश डाला.
इस दौरे पर सचिन के पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन से मिलने की संभावना है. हुसैन एक प्रतिभाशाली एथलीट हैं, जिन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए कई चुनौतियों को पार किया है. उन्होंने एक दुखद दुर्घटना में हाथ खो दिए थे. अब वो गर्दन और कंधों के बीच में बल्ला रखकर बल्लेबाजी करते हैं जबकि पैर से गेंदबाजी करते हैं. हुसैन सचिन के बहुत बड़े फैन हैं. इनके लिए सचिन भी एक बार पोस्ट कर चुके हैं. सचिन ने आमिर के हौसले की भी जमकर तारीफ की थी.