नई दिल्ली :भारतीय टीम के पूर्व दिग्गजरवि शास्त्री ने सचिन विराट कोहली की ट्रेनिंग पर खुलकर बात की. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली विश्व क्रिकेट में दो दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं. उन्होंने अपनी खेल शैली से करोड़ों प्रशंसक बनाए हैं. इनमें से सचिन पहले ही संन्यास ले चुके हैं, जबकि विराट अभी भी अपना करियर जारी रखे हुए हैं.
लेकिन टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के नेट प्रैक्टिस ट्रेनिंग सेशन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि, 'कोहली अभ्यास सत्र को दो भागों में बांटते थे. वह नेट गेंदबाजों का सामना करते थे और सहयोगी स्टाफ के साथ विशेष सत्र आयोजित करते थे. वह अलग-अलग चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में गेंदबाजी करने पर ध्यान केंद्रित करते थे.