दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहन बोपन्ना की सफलता पर 'मास्टर ब्लास्टर' ने यूं किया रिएक्ट, उम्र को बताया सिर्फ एक नंबर - रोहन बोपन्ना

भारतीय टीम के पूर्व स्टार Sachin Tendulkar ने Rohan Bopanna की जीत पर रिएक्ट किया है. उन्होंने उनको बधाई देते हुए बड़ी बात बोल दी है. पढ़ें पूरी खबर....

रोहन बोपन्ना
रोहन बोपन्ना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 7:07 PM IST

नई दिल्ली : बोपन्ना ने आज बुधवार को मेंस डबल क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी. उसके बाद उन्होंने मेंस डबल्स सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने न सिर्फ सेमीफाइनल में जगह बनाई है बल्कि नंबर एक रैंकिंग भी हासिल की है. रोहन टेनिस के इतिहास में वर्ल्ड नंबर एक बनने वाले सबसे उमरद्राज खिलाडी भी बन गए हैं. उनकी इस उपलब्धि पर देश उनको बधाई दे रहा है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर ने भी रोहन बोपन्ना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि उम्र सिर्फ एक संख्या है लेकिन 'नंबर 1' कोई अन्य संख्या नहीं है. बधाई हो रोहन! पुरुष युगल में सबसे उम्रदराज विश्व नंबर 1 बनना एक शानदार उपलब्धि है.

बोपन्ना ने भी इस जीत और उपलब्धि के बाद कहा एक इंटरव्यू में कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि भारतीय टेनिस के लिए भी काफी अहमियत रखती है. अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए आपको किसी न किसी चीज की जरूरत पड़ती ही है यह प्रदर्शन युवाओ का काफी प्रेरित करेगा.

बता दें कि बोपन्ना की जोडी ने शुरुआत से ही अपना जलवा बनाए रखा था और पहला सेट सिर्फ आधे घंटे में सिर्फ 6-4 से जीत लिया था. इसके बाद बोपन्ना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रिटर्न दिए और मेलबर्न में जीत हासिल कर ली . बोपन्ना से पहले जीव राम ने यह मुकाम हासिल कर लिया था.

यह भी पढ़ें : रोहन बोपन्ना ने एबडेन के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस डबल्स सेमीफाइनल में मारी धामकेदार एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details