नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन खास है. आज वो अपना 51वां जन्मदिन माना रहे हैं. मास्टर बालस्टर सचिन ने भारत के लिए कई अहम मौकों पर अपना जलावा दिखाया है. उन्होंने जब टीम को जरूरत थी तब बल्ले से रनों का अंबार लगाया है. तो आज हम सचिन के द्वारा खेली गई कुछ अहम और खास पारियों के बारे में आपको बताने वाले हैं.
सचिन ने वनडे में लगाया पहला दोहरा शतक
सचिन ने 24 फरवरी 2010 में ग्वालियर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का वनडे में पहला दोहरा शतक बनाया था. सचिन ने 147 गेंदों में 25 चौके और 3 छक्के के साथ 200 रन की नाबाद पारी खेली थी. ये पहली बार था जब इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी बल्लेबाजी ने वनडे में दोहरा शतक बनाया था. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा समेत कई अन्य क्रिकेटर्स भी वनडे में दोहरे शतक लगाए.
कवर ड्राइव के बिना खेली धमाकेदार पारी
सचिन तेंदुलकर का पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव है लेकिन उन्होंने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ने के लिए और अच्छी लय हासिल करने के लिए बिना कवर ड्राइव खेले 4 जनवरी 2004 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 241 रनों की नाबाद मैराथन पारी खेली थी. 2004 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, जहां ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे सचिन कवर ड्राइव खेलते हुए लगातार स्पिल में कैच आउट हो रहे थे. सचिन 5 पारियों फ्लॉप रहे थे, इसके बाद उन्होंने अपनी छठी पारी में कोई कवर ड्राइव नहीं खेला और क्रीज पर 613 मिनट बिताकर 436 गेंदों में 33 चौकों की 241 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी ये पारी काफी यादगार है.