सेंचुरियन:टी20 और वनडे के बाद अब पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगे. जिसका पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में शुक्रवार 3 जनवरी से खेला जाएगा.
दोनो टीमों ने अपनी अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका में कॉर्टन बॉश अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करेंगे जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास टेस्ट क्रिकेट में साढ़े तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं. शाहीन अफरीदी को टेस्ट स्क्वाड में नहीं रखा गया था. सबकी नजरें सैम अयूब पर होंगी क्योंकि उन्होने हाल ही में वनडे में कई शतक बनाए हैं.
अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात करें तो वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 में अंक तालिका में शीर्ष पर हैं. प्रोटियाज ने लगातार पांच टेस्ट मैच जीत चुके हैं और इस सीरीज को भी जीत कर वो अगले साल होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पाकिस्तान का प्रदर्शन
पाकिस्तान के पास दक्षिण अफ्रीकी धरती पर कोई अच्छा रिकॉर्ड नहीं है. यहां खेले गए 15 मैचों में से पाकिस्तान को 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं जबकि उन्हें केवल दो मैचों में जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा है. इसके अलावा पाकिस्तान ने 2002 और 2018 में अपने दोनों बॉक्सिंग डे टेस्ट भी गंवा चुका है.
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तानहेड टू हेड
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बत करें तो पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 28 टेस्ट मुकाबले हुए हैं. इन में से पाकिस्तान ने 6 जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका 15 मौकों पर विजयी हुआ है जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे.