RR vs RCB: एलिमिनेटर से पहले जागी विजय माल्या की अंतरात्मा, विराट के लिए कही ये दिल छू लने वाली बात - IPL 2024
Vijay Mallya congratulates RCB and Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व मालिक विजय माल्या ने राजस्थान के खिलाफ होने वाले नॉकआउट मैच में पहले विराट कोहली और टीम की जमकर तारीफ की है. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में शुरुआत में लगातार मिली 6 हार और निराशाजन प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने धमाकेदार वापसी की और अंतिम 6 मैचों में को जीतकर प्लेऑफ में जगह बना ली. आरसीबी ने सीएसके को भी बाहर का रास्ता दिखाया. अब आरसीबी की टक्कर आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से आज होने वाली है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के पूर्व मालिक और बिजनेसमैन विजय माल्या ने एक्स पर पोस्ट करते हुए टीम को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी तारीफ की है.
आरसीबी के लिए विजय माल्या की बोली अंतरात्मा इस एलिमिनेटर मैच से पहले विजय माल्या ने पोस्ट कर लिखा, 'जब मैंने आरसीबी फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई और मैंने विराट के लिए बोली लगाई, तो मेरी अंतरात्मा ने मुझसे कहा कि मैं इससे बेहतर विकल्प नहीं चुन सकता था. मेरी अंतरात्मा मुझे बताती है कि आरसीबी के पास आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने के लिए ये का सबसे अच्छा मौका है. ऊपर की ओर बढ़ते चलों आपको शुभकामनाएं.
इससे पहले विजय माल्या ने तब आरसीबी के लिए पोस्ट किया था जब आरसीबी ने सीएसके को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. उस समये माल्या ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, 'शीर्ष चार में क्वालीफाई करने और आईपीएल प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए आरसीबी को हार्दिक बधाई. टीम ने निराशाजनक शुरुआत के बाद जीत की गति पकड़ी और अपनी टेलेंट के दम पर ट्रॉफी की ओर कदम बढ़या है'.
एलिमिनेटर में विराट पर होगा दारोमदार आपको बता दें कि बेंगलुरु इससे पहले 9 बार प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. इस टीम ने 3 बार फाइनल भी खेला है. इसके बावजूद भी ये टीम आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. अब राजस्थान और बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले इस एलिमिनेटर में आरसीबी को फेवरेट माना जा रहा है. आरसीबी इस मैच में जीत की धमाकेदार लय हासिल कर आ रही है. तो वहीं आरआर की टीम लगातार हार के साथ इस मैच में आ रही हैं. आरसीबी के पास विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस और रजत पाटीदार जैसे खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं. विराट इस सीजन 14 मैच में 1 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 708 रन बना चुके हैं.