नई दिल्ली :भारतीय टीम आज टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. दोनों ही टीमें इसके लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज जब मैदान में खेलने उतरेंगे तो वह एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे. इसके, अलावा रोहित ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज होंगे.
दरअसल, रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के इतिहास में 1000 रन बनाने से केवल 37 रन दूर है. जैसे ही रोहित 37 रन बनाएंगे वैसे ही वह 1000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हो जाएंगे. इसके अलावा ऐसा करने वाले वह ओवर ऑल चौथे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो जाएंगे.