नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में एक समय आक्रामक बल्लेबाजी की भूमिका सलामी बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग निभाते थे. सहवाग के आगे शोएब अख्तर से लेकर डेल स्टेन और मुथैया मुरलीधरन से लेकर दानिश कनेरिया तक सभी गेंदबाज खौफ खाते थे. सहवाग मैदान के चारों ओर मन मर्जी से शॉट्स लगाते थे. उनकी ये आक्रमक शैली उन्हें सबसे आगे रखती थी, जिसके चलते उन्होंने अपने समय में क्रिकेट की दुनिया पर राज किया और कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए.
अब मॉर्डन डे क्रिकेट में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्ले से गेंदबाजों के धर-धर कांपने पर मजबूर कर देते हैं. रोहित ने मिचेल स्टार्क, टिम साउदी और जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाजों की खूब धुनाई की है. हिटमैन के आगे सईद अजम से लेकर अजंता मेंडिस और राशिद खान जैसे बेहतरीन स्पिनर भी गेंद डाले से पहले खतराते हैं. मुंबई का ये विस्फोटक बल्लेबाज धमाकेदार खेल से क्रिकेट की दुनिया में काफी आगे निकल चुका है. आज हम आपको इस दोनों के बतौर ओपनर रिकॉर्ड्स का तुलनात्मक अध्यन करने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि कौन किस पर भारी है.