दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित या सहवाग ? आंकड़ों के अनुसार कौन है ज्यादा आक्रमक और खतरनाक सलामी बल्लेबाज - Rohit Sharma vs Virender Sehwag - ROHIT SHARMA VS VIRENDER SEHWAG

Rohit Sharma and Virender Sehwag: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग अपने-अपने समय के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. आज हम आपको इस दोनों के आंकड़ों की तुलाना करते हुए बताने वाले हैं कि कौन किस पर भारी है. पढ़िए पूरी खबर...

Rohit Sharma and Virender Sehwag
रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग (ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 7, 2024, 9:31 AM IST

Updated : Sep 7, 2024, 11:58 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में एक समय आक्रामक बल्लेबाजी की भूमिका सलामी बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग निभाते थे. सहवाग के आगे शोएब अख्तर से लेकर डेल स्टेन और मुथैया मुरलीधरन से लेकर दानिश कनेरिया तक सभी गेंदबाज खौफ खाते थे. सहवाग मैदान के चारों ओर मन मर्जी से शॉट्स लगाते थे. उनकी ये आक्रमक शैली उन्हें सबसे आगे रखती थी, जिसके चलते उन्होंने अपने समय में क्रिकेट की दुनिया पर राज किया और कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए.

वीरेंद्र सहवाग (ANI Photo)

अब मॉर्डन डे क्रिकेट में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्ले से गेंदबाजों के धर-धर कांपने पर मजबूर कर देते हैं. रोहित ने मिचेल स्टार्क, टिम साउदी और जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाजों की खूब धुनाई की है. हिटमैन के आगे सईद अजम से लेकर अजंता मेंडिस और राशिद खान जैसे बेहतरीन स्पिनर भी गेंद डाले से पहले खतराते हैं. मुंबई का ये विस्फोटक बल्लेबाज धमाकेदार खेल से क्रिकेट की दुनिया में काफी आगे निकल चुका है. आज हम आपको इस दोनों के बतौर ओपनर रिकॉर्ड्स का तुलनात्मक अध्यन करने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि कौन किस पर भारी है.

रोहित शर्मा (ANI Photo)

वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के आंकड़े

  • सहवाग ने भारत के लिए 400 इंटरनेशन मैचों में 16119 रन बनाए हैं. उनका औसत 41.54 और स्ट्राइक रेट 93.0 का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक और 67 अर्धशतक निकले हैं और उनका उच्चतम स्कोर 319 रहा है. सहवाग के नाम 2245 चौके और 227 छक्के लगाए हैं.
  • रोहित ने टीम इंडिया के लिए अब तक 354 इंटरनेशन मैचों में 15138 रन बनाए हैं. उनका औसत 46.57 और स्ट्राइक रेट 93.46 का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 43 शतक और 78 अर्धशतक निकले हैं और उनका उच्चतम स्कोर 264 रहा है. रोहित के नाम 1522 चौके और 539 छक्के लगाए हैं.

इन आंकड़ो पर नजर डाले तो वीरेंद्र सहवाग की तुलना में रोहित शर्मा कई मामलों में आगे हैं. अभी रोहित के पास लगभग 3 से 4 साल का समय और बाकी है. उनके पास इस दौरान अपने आंकड़े और बेहतर करने का और भारत का सबसे आक्रमका बल्लेबाज बनने का मौका होगा.

ये खबर भी पढ़ें :पाकिस्तान क्रिकेट में फिर आएगा भूचाल, बाबर आजम और शान मसूद की छुट्टी, जानिए कौन बनेगा नया कप्तान ?
Last Updated : Sep 7, 2024, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details