बेंगलुरु :भारत और न्यूजीलैंड के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. घर में 36 साल बाद न्यूजीलैंड से कोई टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट होना टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब रहा. साथ ही रोहित ने यह भी कहा कि उनकी टीम अगले 2 मैचों में जीत दर्ज के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी.
बेंगलुरु टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार
भारतीय टीम ने टेस्ट के आखिरी दिन कीवियों को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे मेहमान टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस हार के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद, दूसरे दिन भारत मात्र 46 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गया. यह टीम इंडिया का तीसरा सबसे कम टेस्ट स्कोर था और होम ग्राउन्ड पर टेस्ट मैच में उनका अब तक का सबसे छोटा स्कोर था.
हार के बाद रोहित को यह पछतावा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में मिली हार के बाद कहा, 'मैंने दूसरे दिन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, हम जानते थे कि यह चुनौतीपूर्ण होगा. हमें नहीं लगा था कि हम 46 रन पर ऑल आउट हो जाएंगे, लेकिन न्यूजीलैंड को श्रेय देना चाहिए. इससे हम मुकाबले में पीछे रह गए. अच्छी चीजों को आगे ले जाना होगा. हम पहले भी इन चुनौतियों का सामना कर चुके हैं, ऐसी चीजें होती रहती हैं. दो टेस्ट बाकी हैं, हम जानते हैं कि इसके लिए क्या करना होगा और अगले दो टेस्ट में हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे'.