बेंगलुरु :भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया पर वापसी पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा है कि वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और टीम उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ले जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहती है.
शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि घुटनों में सूजन के कारण शमी को टखने के ऑपरेशन से उबरने में परेशानी आ रही है. शमी ने भारत की ओर से आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था.
सूजन आ जाने से हुई परेशानी
रोहित ने संवाददाताओं से कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो अभी हमारे लिए उनके बारे में फैसला करना काफी मुश्किल है कि वह वर्तमान सीरीज या ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं. हाल ही में उनके घुटने में सूजन थी, जो काफी असामान्य है'.
उन्होंने कहा, 'वह पूरी फिटनेस हासिल करने की प्रक्रिया में थे और पूरी तरह से फिट होने के करीब थे लेकिन उनके घुटने में सूजन आ गई जिसके कारण उनकी पूरी फिटनेस हासिल करने की प्रक्रिया में देरी हो रही है. उन्हें नए सिरे से शुरुआत करनी पड़ी. अभी वह एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में हैं जहां फिजियो और डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं'.