दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान को हराकर अब बांग्लादेश की भारत पर नजर, रोहित बोले- 'मजे लेने दो उनको'

Rohit Sharma Press Conferenece : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. उससे पहले रोहित शर्मा

INDIAN CAPTAIN ROHIT SHARMA
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 17, 2024, 6:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 6:59 PM IST

चेन्नई : भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट अभियान शुरू करेगी. इससे पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां, उन्होंने बहुत सी बातों के खुलकर जवाब दिए. टीम इंडिया 45 दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर से मैदान पर वापसी करेगी, जबकि बांग्लादेश पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर आ रहा है.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कई सवालों के जवाब दिया. जब उनसे बांग्लादेश के हालिया फॉर्म के बारे में पूछा गया को उन्होंने मजेदार जवाब दिया, उन्होंने कहा, सभी टीमें भारत को हराना चाहती हैं. कई लोग यह सोचकर खुश हैं कि हम हार जाएंगे. उन्हें (बांग्लादेश) भी खुश होने दीजिए. चाहे बांग्लादेश हो या ऑस्ट्रेलिया, भारतीय टीम हम प्रतिद्वंद्वी को देखकर रणनीति नहीं बनाते हैं, बल्कि हम अपने खेल पर अधिक ध्यान देते हैं.

इसके अलावा ड्रेस रिहर्सल के जवाब में उन्होंने कहा 'बांग्लादेश सीरीज बिल्कुल भी ड्रेस रिहर्सल नहीं है. हर मैच समान रूप से महत्वपूर्ण है. यह जहां भी खेला जाए, हम यह टेस्ट और यह सीरीज जीतना चाहते हैं. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं सोच रहा हूं. 'सभी टीमें इंडिया को हराना चाहती हैं उन्हें इंडिया को हराना है, उन्हें हराने में मजा आता है, उन्हें मजा लेने दो, हम इस बात पर ध्यान केंद्रित करेंगे कि उन्हें कैसे हराया जाए. हमें मैच जीतने की जरूरत है और हम यहीं के लिए हैं.

रोहित ने आगे कहा, हम इस बारे में नहीं सोच सकते कि उन्हें हमारे बारे में क्या सोचना और कहना है. जब इंग्लैंड यहां आया था, तो उन्होंने भी बहुत कुछ कहा था. लेकिन हमने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. हमें नतीजे देने की जरूरत थी और यही हमारा लक्ष्य भी होगा. अच्छा क्रिकेट खेलना, भारत ने हाल ही में कई टीमों के खिलाफ खेला है और हमारा संयुक्त लक्ष्य जीतना है, न कि विपक्ष के बारे में सोचते रहना.

इसके अलावा रोहित ने कहा, 'भारत ने दुनिया की लगभग हर शीर्ष टीम के खिलाफ क्रिकेट खेला है. इसलिए, पूरी तरह से अलग रणनीति बनाने की कोई जरूरत नहीं है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमने कुछ योजनाएँ बनाई हैं कि हम इन गेंदबाजों को कैसे प्रबंधित करने जा रहे हैं. लेकिन हाँ, हमने यह बहुत अच्छा किया है. यहाँ तक कि जब हम इंग्लैंड के खिलाफ खेले, तो हम (जसप्रीत) बुमराह को एक टेस्ट मैच से बाहर रखने में कामयाब रहे.

बता दें, भारत में, बांग्लादेश को एक अलग और बहुत मजबूत चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि रोहित और उनकी टीम वर्तमान में ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में शीर्ष पर है. इसी तरह, रोहित भी बांग्लादेश की चुनौती से वाकिफ हैं. हालांकि, " दूसरी ओर, बांग्लादेश के मुख्य कोच चंदिका हथुरूसिंघा का मानना ​​है कि क्रिकेट की महाशक्ति भारत के खिलाफ खेलने से उनकी टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति का सही आकलन करने में मदद मिलेगी.

(पीटीआई इनपुट)

यह भी पढ़ें : भारत के 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद रवि शास्त्री ने गाए थे हिंदी गाने, अश्विन का बड़ा खुलासा
Last Updated : Sep 17, 2024, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details