दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'ये आजकल के बच्चे', रोहित शर्मा ने अनोखे अंदाज में की टीम इंडिया के युवा ब्रिगेड की तारीफ - dhruv jurel

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दिलचस्प अंदाज में टीम इंडिया की युवा तिकड़ी यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की तारीफ की है. हिटमैन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पढे़ं पूरी खबर.

team india
टीम इंडिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2024, 6:46 PM IST

राजकोट : भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन के बड़े अंतर से हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का सबसे अधिक योगदान रहा. भारत की इस जीत से गदगद कप्तान रोहित शर्मा ने इस शानदार जीत में अपना अहम योगदान देने वाले युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

रोहित शर्मा की अनोखी तारीफ
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने दिलखुश मिजाज के लिए जाने जाते हैं. हिटमैन मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी अपने मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद रोहित ने अपने अनोखे अंदाज में युवा ब्रिगेड की तारीफ की है. रोहित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर युवा तिकड़ी यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की फोटो लगाकर लिखा- 'ये आजकल के बच्चे'. और तालियां बजाते हुए इमोजी भी लगाए.

रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी

कप्तान ने इस स्पेशल स्टोरी को शेयर की अपने अंदाज में इन तीनों युवा खिलाड़ियों की काबिलियत की सराहना की है. इस स्टोरी के जरिए हिटमैन ने इस युवा तिकड़ी के मनोबल को बढ़ाने का काम किया है, जिन्होंने इंग्लैंड पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

यशस्वी-सरफराज-ध्रुव का धाकड़ प्रदर्शन
राजकोट टेस्ट में भारत की इस युवा तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था. सरफराज खान और ध्रुव जुरेल अपने डेब्यू मैच में ही छा गए. सरफराज ने जहां दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा. पहली पारी में उन्होंने 62 रन बनाए और दूसरी पारी में वो 68 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, ध्रुव ने पहली पारी में 46 रन बनाए और शानदार विकेटकीपिंग की. इंग्लैंड की चौथी पारी में ध्रुव ने सिराज के एक कठिन थ्रो पर बेन डकेट को रन आउट किया.

जायसवाल ने तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और लगातार दूसरे मैच में रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक ठोंक दिया. जायसवाल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 236 गेंद में 214 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और रिकॉर्ड 12 छक्के जड़े.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details