राजकोट : भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन के बड़े अंतर से हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का सबसे अधिक योगदान रहा. भारत की इस जीत से गदगद कप्तान रोहित शर्मा ने इस शानदार जीत में अपना अहम योगदान देने वाले युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा की अनोखी तारीफ
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने दिलखुश मिजाज के लिए जाने जाते हैं. हिटमैन मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी अपने मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद रोहित ने अपने अनोखे अंदाज में युवा ब्रिगेड की तारीफ की है. रोहित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर युवा तिकड़ी यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की फोटो लगाकर लिखा- 'ये आजकल के बच्चे'. और तालियां बजाते हुए इमोजी भी लगाए.
कप्तान ने इस स्पेशल स्टोरी को शेयर की अपने अंदाज में इन तीनों युवा खिलाड़ियों की काबिलियत की सराहना की है. इस स्टोरी के जरिए हिटमैन ने इस युवा तिकड़ी के मनोबल को बढ़ाने का काम किया है, जिन्होंने इंग्लैंड पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.