दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा को मिली बड़ी सलाह, जानिए पुराने कोच ने क्या कहा? - ROHIT SHARMA

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को खराब फॉर्म से निकलने के लिए पूर्व भारतीय कोच से बड़ी सलाह मिली है.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 8, 2025, 3:34 PM IST

नई दिल्ली: भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. रोहित के बल्ले से आज कल रन नहीं निकल रहे हैं, इसके लिए उनकी जमकर आलोचना हो रही है. अब भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने रोहित को खराब फॉर्म से निकलने के लिए एक बड़ी सलाह दी है.

रोहित शर्मा को बांगर से मिली अहम सलाह
संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, 'रोहित को अपनी अप्रोच सरल रखनी चाहिए. इसके साथ ही उन्हें खुद आत्म-मूल्यांकन करना चाहिए और खेल में सरल दृष्टिकोण के साथ उतरना चाहिए, जो उनके लिए अधिक प्रभावी होगा. यह उनके करियर में एक ऐसा दौर है, जब उन्होंने रन नहीं बनाए हैं. कभी-कभी बहुत अधिक अभ्यास करना फायदेमंद नहीं होता है. वह शायद थोड़ा समय अकेले बिता सकते हैं और उस दौर को देख सकते हैं, जब उन्होंने बहुत सफलता का आनंद लिया है. वह कुछ वीडियो देखें और पता लगाएं कि उनकी आदतें और दिनचर्या क्या थीं'.

रोहित शर्मा (ANI Photo)

बांगर ने आगे कहा कि, 'कभी-कभी अगर आपको अपनी लय हासिल करनी है, तो ये सभी चीजें बहुत फायदेमंद साबित होती हैं. आपको खुद को याद दिलाना होगा कि आपके लिए क्या कारगर है. उसे अपनी सोच में बहुत ज्यादा हताश नहीं होना चाहिए'.

गुरुवार को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले वनडे में भी रोहित शर्मा कमाल नहीं दिखा पाए थे, वह सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. अब उनके पास कटक में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन कर अपने फॉर्म हासिल करने के मौका होगा.रोहित शर्मा ने टेस्ट में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया है. उन्होंने 8 पारियों में 10.93 की औसत से सिर्फ 164 रन बनाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :IND VS ENG: दूसरे वनडे में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11, जानिए कौन होगा बाहर और किसे मिलेगा मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details