दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने मुंबई की सड़कों पर चलाई लेम्बोर्गिनी, जानिए हिटमैन की शानदार कार में क्या है खास ? - Rohit Sharma - ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा लेम्बोर्गिनी कार को मुंबई की सड़कों पर चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 17, 2024, 10:05 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों क्रिकेट से दूर अपनी छुट्टियां मना रहे हैं. रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो लेम्बोर्गिनी कार सड़कों पर चलाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल श्रीलंका दौरे के बाद से टीम इंडिया के खिलाड़ी ब्रेक पर है, अब वो अगले महीने बांग्लादेश के भारत दौरे पर एक्शन में नजर आएंगे, जो 19 सिंतबर से शुरू होने वाला है.

रोहित ने मुंबई में दौड़ाई लेम्बोर्गिनी कार
इससे पहले रोहित शर्मा अपने फैंस को दीवाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वो मुंबई में लेम्बोर्गिनी कार को ड्राइव कर रहे है, इस दौरान उनके फैंस उनके आस पास देखे जा सकते हैं. वो हिटमैन से हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद उनकी फोन के जरिए तस्वीरों में कैद करने पर उतारू हैं. फैंस रोहित की तस्वीर लेते हुए और वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं.

खास है हिटमैन की कार की नंबर प्लेट
रोहित शर्मा की कार की नंबर प्लेट बेहद ही खास है. नंबर प्लेट पर लास्ट में 0264 लिखा हुआ नजर आ रहा है. ये नंबर हिटमैन के लिए काफी ज्यादा खास है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 रनों की मैराथन पारी खेली. ये उनके द्वारा बनाया गया वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है, रोहित के इस रिकॉर्ड को आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तो पाया है.

रोहित शर्मा को अंतिम बार मैदान पर खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में देखा गया था, जहां रोहित ने बतौर कप्तान शानदार बल्लेबाजी की थी और अर्धशतक भी लगाया था, हालंकि टीम इंडिया श्रीलंका से तीन मैचों की सीरीज 0-2 से हार गई थी.

ये खबर भी पढ़ें :बीसीसीआई ने जिसे समझा खोटा सिक्का, उसने मैदान मचाया तूफान, 10 छक्के ठोका लगाया शतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details