नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों क्रिकेट से दूर अपनी छुट्टियां मना रहे हैं. रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो लेम्बोर्गिनी कार सड़कों पर चलाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल श्रीलंका दौरे के बाद से टीम इंडिया के खिलाड़ी ब्रेक पर है, अब वो अगले महीने बांग्लादेश के भारत दौरे पर एक्शन में नजर आएंगे, जो 19 सिंतबर से शुरू होने वाला है.
रोहित ने मुंबई में दौड़ाई लेम्बोर्गिनी कार
इससे पहले रोहित शर्मा अपने फैंस को दीवाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वो मुंबई में लेम्बोर्गिनी कार को ड्राइव कर रहे है, इस दौरान उनके फैंस उनके आस पास देखे जा सकते हैं. वो हिटमैन से हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद उनकी फोन के जरिए तस्वीरों में कैद करने पर उतारू हैं. फैंस रोहित की तस्वीर लेते हुए और वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं.