दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने अपने 37वें बर्थडे पर पत्नी संग काटा केक, मां ने बचपन की फोटो शेयर कर किया विश - Rohit Sharma Birthday - ROHIT SHARMA BIRTHDAY

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज 37 साल के हो गए हैं. इस मौके पर दुनिया भर के फैंस ने उनको खूब बधाई दी. रोहित ने अपनी पत्नी रिथिका के साथ बर्थडे केक काटा. पढ़ें पूरी खबर....

रोहित शर्मा जन्मदिन
रोहित शर्मा जन्मदिन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 10:38 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा आज 37 साल के हो गए हैं. 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मे रोहित ने क्रिकेट में एक अलग मुकाम हासिल किया है. रोहित के जन्मदिन पर उनकी बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर उनको बधाई दी है. बीसीसीआई ने लिखा कि 'तीन वनडे दोहरे शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं'

इसके अलावा रोहित शर्मा की माताजी ने अपने साथ उनके बचपन की एक फोटो शेयर कर उन्हे जन्मदिन पर बधाई दी है. उनकी माता पूर्णमा ने जो फोटो शेयर की है उसमें रोहित शर्मा क्रिकेट की ड्रेस में उनके साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. रोहित ने अपने जन्मदिन पर अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ केक काटा जिसमें सूर्यकुमार यादव भी खड़े नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा का पत्नी के साथ बर्थडे हग भी वायरल हो गया जिसको फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर की बात करें तो रोहित शर्मा ने 59 टेस्ट मैचों की 101 पारियों में 4237 रन बनाए हैं जिसमें 12 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा वनडे में रोहित शर्मा ने 254 पारियों में 10709 रन बनाए हैं जिसमें 31 शतक भी शामिल हैं. रोहित का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर और पारी 264 रन है. टी20 में रोहित ने 143 पारियों में 3974 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक शामिल है. उनका टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 121 रन है जो इसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ आया था.

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान ने ऋषभ पंत को बताया अपने बेटे जैसा, कही ये दिल छू लेने वाली बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details