नई दिल्ली :भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में जन्म लेने वाले रोहित ने शहर से निकलकर क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाया है. अपने विनम्र स्वभाव और हंसी मजाक के साथ अपने शानदार पारियों के दम पर रोहित शर्मा फैंस के दिलो पर राज करते हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते है कभी वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंसी मजाक वाला जवाब दे देते हैं तो कभी मैदान पर खिलाड़ियों को कुछ कहते हुए क्लिप वायरल हो जाते हैं
रोहित कभी टॉस के समय यह ही भूल जाते हैं कि उनको पहले गेंदबाजी करनी है या फिर बल्लेबाजी. वैसे रोहित भारतीय टीम के सबसे भुलक्कड़ खिलाड़ियों में मशहूर है. यहां तक की रोहित शर्मा विदेशी यात्रा करने से पहले अपना पास्पोर्ट तक भूल जाते हैं. आज हम रोहित शर्मा के रिकॉर्ड और उनकी वायरल मजेदार क्लिप के बारे में बात करेंगे.
रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक
रोहित शर्मा पूरे विश्व क्रिकेट में अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार दोहरे शतक लगाए हैं. सबसे पहला दोहरा शतक रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था जब उन्होंने बेंगलुरु के मैदान में 209 रन की पारी खेली थी. उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 16 छक्के और 12 चौके लगाए थे.
एक पारी में सर्वोच्च स्कोर और सबसे ज्यादा चौके
उसके बाद रोहित शर्मा ने दूसरा दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाया था इस बार रोहित ने न सिर्फ दोहरा शतक लगाया बल्कि वनडे की सबसे बड़ी पारी का महारिकॉर्ड भी बना डाला. रोहित ने इस पारी में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे हालांकि इस पारी में उन्होंने सिर्फ 9 छक्के ही मारे थे. यह पारी 152 की स्ट्राइक रेट से खेली गई थी. हालांकि, इस पारी में रोहित ने 33 चौके लगाए थे जो इतिहास में एक पारी में किसी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा चौके थे. तीसरी दोहरा शतक भी रोहित का श्रीलंका के खिलाफ आया था जब उन्होंने नाबाद 208 रन की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 12 छक्के और 13 चौके लगाए थे.