दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूरोप दौरे के लिए जूनियर हॉकी टीम का हुआ ऐलान, रोहित संभालेंगे कमान - Hockey India - HOCKEY INDIA

भारत ने यूरोप दौरे के लिए जूनियर भारतीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी है. 20 से 29 मई तक होने वाले इस दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित को दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

HOCKEY INDIA
भारतीय हॉकी टीम (IANS PHOTOS)

By IANS

Published : May 4, 2024, 12:59 PM IST

नई दिल्ली :हॉकी इंडिया ने शनिवार को भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम की घोषणा की जो 20-29 मई के बीच यूरोप का दौरा करेगी. टीम तीन देशों में बेल्जियम, जर्मनी और ब्रेडेज़ हॉकी वेरेनिगिंग पुश नामक नीदरलैंड क्लब टीम के खिलाफ पांच मैच खेलेगी.

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम हॉकी इंडिया की पहल के तहत बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड में मैच खेलेगी ताकि टीम को अनुभव हासिल करने और अनुभव बढ़ाने में मदद मिल सके. वे अपना पहला मैच 20 मई को एंटवर्प, बेल्जियम में बेल्जियम के खिलाफ खेलेंगे और 22 मई को ब्रेडा, नीदरलैंड में उन्हीं विरोधियों से खेलेंगे.

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम 23 मई को ब्रेडा में नीदरलैंड की क्लब टीम ब्रेडेज हॉकी वेरेनिगिंग पुश से खेलेगी और उसके बाद 28 मई को जर्मनी में जर्मनी के खिलाफ मैच खेलेगी. इसके बाद वे 29 मई को दौरे के अपने अंतिम मैच में एक बार फिर जर्मनी से खेलने के लिए ब्रेडा लौटेंगे. टीम का नेतृत्व डिफेंडर रोहित करेंगे जबकि शारदानंद तिवारी को उनका डिप्टी बनाया गया है. गोलकीपिंग विभाग की कमान प्रिंस दीप सिंह और बिक्रमजीत सिंह के हाथों में होगी, जबकि शारदानंद तिवारी, योगेम्बर रावत, अनमोल एक्का, रोहित, मनोज यादव और तालेम प्रियो बार्टा को रक्षकों के रूप में चुना गया है.

अंकित पाल, रोशन कुजूर, बिपिन बिलवारा रवि, मुकेश टोप्पो, मनमीत सिंह और वचन एच ए मिडफील्ड बनाते हैं. टीम में नामित फॉरवर्ड हैं: सौरभ आनंद कुशवाह, अर्शदीप सिंह, गुरजोत सिंह, मोहम्मद. कोनैन दाद, दिलराज सिंह और गुरसेवक सिंह 'हम अपने शिविर में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और एक-दूसरे के गेमप्ले की समझ विकसित कर चुके हैं. कप्तान रोहित ने कहा, दूसरे देशों की टीमों के खिलाफ एक साथ खेलना अद्भुत होगा, जिससे हमें अपने खेल को बेहतर बनाने और इस तरह के प्रदर्शन से बेहतर होने में मदद मिलेगी.

अपने कप्तान के शब्दों को दोहराते हुए, उप-कप्तान शारदानंद तिवारी ने कहा, 'यह एक अद्भुत अनुभव होगा और यह मूल्यांकन करने में काफी मदद करेगा कि हम एक टीम और व्यक्तिगत खिलाड़ियों के रूप में कहां खड़े हैं. यह हमारी ताकतों का पता लगाने और हमें किन क्षेत्रों को छूने की जरूरत है, इसका पता लगाने का एक शानदार तरीका होगा.

यह भी पढ़ें : स्टार खिलाड़ियों से सजी MI प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर, जानिए क्या है प्वाइंट्स टेबल का गणित

ABOUT THE AUTHOR

...view details