दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहन बोपन्ना-एब्सडेन की जोड़ी ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष डबल का खिताब जीता - ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024

भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष डबल ग्रेंड स्लेम मुकाबले में इतालवी जोडी को मात दे दी है. इसका साथ ही उन्होंने 43 साल की उम्र में यह कारनामा करने का रिकॉर्ड भी बना लिया है. पुरुष डबल में उनका यह पहला ग्रेंड स्लेम है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहन बोपन्ना
रोहन बोपन्ना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2024, 6:27 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 7:07 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष डबल फाइनल का खिताब जीत लिया है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में इटली की सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी को 7-6 (0), 7-5 से हराया है. उन्होंने इस जोड़ी को हराकर करियर का पहला ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट खिताब अपने नाम किया है. बोपन्ना 43 साल की उम्र में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लेम विजेता बन गए हैं.

बोपन्ना 43 साल की उम्र में ग्रैंड स्लेम जीतने वाले सबसे उम्रद्राज खिलाड़ी हो गए हैं. उन्होंने 43 साल की उम्र में यह कारनामा किया है. इससे पहले नीदरलैंड के जीन-जूलियन रोजर ने 40 साल 9 महीने की उम्र में फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया था. रोहन बोपन्ना और मैथ्यू की जोड़ी को इटली की टेनिस जोडी ने करारी टक्कर दी. मैच का पहला सेट टाईब्रेकर तक खिंचा और बोपन्ना एब्डेन ने पहला सेट जीत लिया.

मुकाबले का दूसरा सेट भी काफी रोचक रहा. इस सेट ते 11वें मैच में इटली की जोड़ी की सर्विस ब्रेक होने पर मैच बोपन्ना ओर एब्डेन की जोडी ते पक्ष में झुक गया. बोपन्ना का यह पहला ग्रेंड स्लैम खिताब है. इससे पहले वह 2010 और 2023 में फाइनल मे जगह बनाने में कामयाब रहे है लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सके थे. बोपन्ना मिक्स्ड डबल में 2017 में फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीत चुके हैं.

इस जीत के साथ ही बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन में नंबर 1 स्थान पर अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. वहीं उनके जोडिदार एब्सडेन नंबर 2 पर पहुंच जाएंगे. रोहन बोपन्ना की जीत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने भी उनके बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि 'क्या कहानी है क्या प्रेरणा है, ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल के चैंपियन बनने पर बधाई.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियन ओपन: नोवाक जोकोविच हुए फाइनल से बाहर, जननिक सिनर के हाथों मिली करारी हार
Last Updated : Jan 27, 2024, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details