पेरिस : भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया मैथ्यू एबडेन की दूसरी वरीय जोड़ी ने रविवार को यहां पहले दौर के कड़े मुकाबले में ऑरलैंडो लूज और मार्सेलो जोरमैन की ब्राजील की जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई. बोपन्ना और एबडेन की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन जोड़ी को ब्राजील की जोड़ी के खिलाफ 7-5 4-6 6-4 से जीत दर्ज करने के लिए दो घंटे और सात मिनट तक जूझना पड़ा.
जोरमैन और लूज को टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन कई जोड़ियों के हटने के बाद उन्हें खेलने का मौका मिला. ब्राजील की जोड़ी दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ उलटफेर करने करीब थी लेकिन बोपन्ना और एबडेन मैच के अहम लम्हों पर बेहतर प्रदर्शन करने मे सफल रहे.
बोपन्ना और एबडेन ने दो बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़कर पहले गेम में 4-1 की बढ़त बनाई लेकिन ब्राजील की जोड़ी ने लगातार चार गेम जीतकर स्कोर 5-5 कर दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने इसके बाद लूज की सर्विस तोड़कर 6-5 की बढ़त बनाई और फिर एबडेन ने अपनी सर्विस बचाई जिससे दूसरी वरीय जोड़ी ने पहला सेट जीत लिया.