नई दिल्ली :भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और एमएस धोनी के रिश्ते किसी से छिपे नहीं है. ऋषभ पंत कई बार पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की जमकर तारीफ की है. पंत और धोनी के एक साथ मस्ती करते हुए और उनके मजाक के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक बार ऋषभ पंत ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है और बताया कि, वह उनको गुरु की तरह ही मानते हैं.
पंत ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर उनकी प्रशंसा करते हुए उनकी बुद्धिमत्ता का और अनुभव से सीख की जमकर तारीफ की है. पंत ने एमएस धोनी के बारे में बोलते हुए कहा 'सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी धोनी हमेशा मेरा समर्थन करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद रहते हैं. जब भी मुझे कोई बात समझ में नहीं आती, तो मैं उनसे मदद मांगता हूं और वे मुझे अपनी खुद की विचार से निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. वह दोनों तरफ की चीजें बता देते हैं और अंत में निर्णय आपके ऊपर छोड़ देते हैं.