दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लखनऊ सुपर जांयट्स को मिला नया कप्तान? जानिए कैप्टन का नाम - RISHABH PANT CAPTAIN OF LSG

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम को अपना नया कप्तान मिल गया है. आइए उसके बारे में जानते हैं.

DC vs LSG
लखनऊ सुपर जांयट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 19, 2025, 12:20 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की शुरुआत मार्च में होने की उम्मीद है. उससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपना नया कप्तान चुन लिया है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो, एलएसजी इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना कप्तान चुन सकती है.

कौन होगा LSG का कप्तान
LSG ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने वाले उनके पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा था. अब आईपीएल इतिहास का यह सबसे महंगा खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तान करते हुए नजर आ सकता है. ऋषभ पंत एलएसजी के पूर्व कप्तान केएल राहुल को रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

ये खिलाड़ी भी कप्तानी का दावेदार
एलएसजी ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिनमें निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी और मोहसिन खान का नाम शामिल था. ऐसे में निकोलस पूरन भी कप्तानी का एक विकल्प हो सकते हैं. पूरन ने टीम के लिए पहले भी कप्तानी की है. अब टीम अगर चाहे तो पूरन को कप्तान नियुक्त कर सकती है. पूरन भी कप्तानी के एक दावेदार हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी सोमवार को कोलकाता में आरपीएसजी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाली है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कप्तान के नाम का ऐलान होने की उम्मीद है. पंत को अगर कप्तान बनाया जाएगा तो पूरन उपकप्तान हो सकते हैं.

ये खबर भी पढें :कर्नाटक ने विदर्भ को 36 रनों से हराकर खिताब पर किया कब्जा, रविचंद्रन और ध्रुव ने जड़े शानदार शतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details