नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की शुरुआत मार्च में होने की उम्मीद है. उससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपना नया कप्तान चुन लिया है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो, एलएसजी इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना कप्तान चुन सकती है.
कौन होगा LSG का कप्तान
LSG ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने वाले उनके पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा था. अब आईपीएल इतिहास का यह सबसे महंगा खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तान करते हुए नजर आ सकता है. ऋषभ पंत एलएसजी के पूर्व कप्तान केएल राहुल को रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.