नई दिल्ली:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. आरसीबी की टीम विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के होने के बाद भी इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. अब टीम के पास आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीत अपना खाता खोलने की उम्मीद होगी, क्योंकि टीम का नया बल्लेबाज अपने खूंखार तेवर दिखा रहा है.
आरसीबी को नए बल्लेबाज से होगी उम्मीद
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को आरसीबी ने आईपीएल ऑक्शन 2025 की नीलामी में खरीदा था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया था. अब वो आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल 2025 में टीम के लिए खेलते हुए नजर आए. उनका फॉर्म जबरदस्त चल रहा है, जो कि बिग बैश लीग में देखने को मिल रहा है. अब जब टिम डेविड आरसीबी के लिए इस बार खेलेंगे तो उनके पास अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को आईपीएल का खिताब दिलाने का मौका होगा.