हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अब सीर्फ 3 शेष हैं. दोनों टीमों के बीच 25 जनवरी से राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले इंग्लिश खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और दुबई में भारतीय कंडीशन जैसी पिचों पर खास तैयारियों में जुटे हैं. लेकिन, इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा से पार पाना आसान नहीं होगा. घर में जिनके गेंद और बल्ले से शानदार रिकॉर्ड्स हैं.
घर में बेजोड़ हैं 'सर जड़ेजा'
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा का घर में टेस्ट मैचों में खेलते हुए कोई तोड़ नहीं है. जड़ेजा ने गेंद ओर बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है, उनके आंकड़े यह बयां भी करते हैं. भारत में टेस्ट मैचों में रवींद्र जडेजा का बल्लेबाजी औसत 39.80 और गेंदबाजी औसत 20.46 है. जड़ेजा ने 40 टेस्ट मैचों की 54 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक और 11 अर्धशतक के साथ 39.80 के औसत से कुल 1592 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 175 रन है.