नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के ट्रॉफी जीतने के बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस दौरान उनका बेस्ट मोमेंट कौनसा रहा था. ये सभी बात उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कही हैं. अश्विन को इस टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में रखा गया था.
टी20 वर्ल्ड कप में कौन सा पल है अश्विन का फेवरेट
अश्विन ने बात करते हुए कहा कि, 'टी20 विश्व कप 2024 में मेरा सबसे अच्छा पल वह था जब विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को बुलाया और जश्न मनाने के लिए ट्रॉफी दी. मैंने उन्हें कप को गले लगाते और रोते हुए देखा. राहुल द्रविड़ चिल्लाए और रोए. मैंने ऐसा बहुत महसूस किया'.