नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस धमाकेदार टेस्ट सीरीज से पहले हम आपको ऐसे दो खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे. इसके साथ ही इन दोनों के बीच सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने की रेस में एक दूसरे से ऊपर निकलने का मौका भी होगा.
ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन हैं. ये दोनों अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हैं. अश्विन विश्व क्रिकेट में सातवें ऐसे गेंदबाजी हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं तो वहीं, लियोन दुनिया भर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब इन दोनों के पास ज्यादा विकेट लेकर अपना स्थान और पक्का करने का मौका होगा.
मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन (IANS PHOTO)
अश्विन और लियोन के बीच होगी कांटे की टक्कर
रविचंद्रन अश्विन : भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 105 टेस्ट मैचों की 199 पारियों में 23.59 की औसत के साथ कुल 536 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उनके आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी काफी शानदार हैं. अश्विन ने कंगारुओं के खिलाफ 22 मैचों की 42 पारियों में कुल 104 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 10 मैचों की 18 पारियों में 39 विकेट चटकाए हैं. अश्विन अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए उनके घर में काफी मुश्किलें पेश कर सकते हैं.
नाथन लियोन :ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भी अश्विन से ज्यादा पीछे नहीं हैं. लियोन ने 129 मैचों की 242 पारियों में 30.28 की औसत से 530 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 27 मैचों की 49 पारियों में कुल 121 विकेट चटकाए हैं. वो भारत के खिलाफ काफी घातक साबित होते हैं. उन्होंने अपने घर में 67 मैचों की 126 पारियों में 259 विकेट चटकाए हैं. उनके इन आंकड़ों को देखते हुए भारतीय बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहने की जरूरत है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज