नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े दानवीर रतन नवल टाटा का बीते बुधवार (9 अक्टूबर 2024) को निधन हो गया. उन्होंने देर रात करीब 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली.
महान उद्योगपति के निधन से हर कोई दुखी है. सोशल मीडिया के माध्यम से इस दुख की घड़ी में हर कोई अपनी पीड़ा जाहिर कर रहा है. लेकिन आज हम उनकी कंपनी 'टाटा ग्रुप' के बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जो एक सच्चा राष्ट्रवादी ही कर सकता है.
'टाटा ग्रुप' ने ली IPL की स्पॉन्सरशिप
रतन नवल टाटा ने भारत के लिए बहुत से काम किए हैं. इसी तरह उन्होंने स्पोर्ट्स में भी कई सराहनीय काम किए हैं. दरअसल, क्रिकेट जगत की सबसे महंगी लीग आईपीएल को पहले चीनी कंपनी VIVO स्पॉन्सर करती थी, लेकिन जब भारत और चीन के बीच सीमा पर झड़प हुई तो आईपीएल की स्पॉन्सरशिप को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा.
इस मुश्किल घड़ी में रतन टाटा की कंपनी 'टाटा ग्रुप' ने आगे बढ़कर आईपीएल की स्पॉन्सरशिप ले ली और अब टाटा 2028 तक आईपीएल को स्पॉन्सर करेगा. इस के अलावा यह दुनिया की सबसे बड़ी महिला प्रीमियर लीग का भी टाइटल प्रायोजक है.
बीसीसीआई के अनुसार टाटा समूह 2024 से 2028 तक आईपीएल का शीर्षक प्रायोजक होगा. टाटा समूह के पास पहले 2022 और 2023 में आईपीएल के लिए शीर्षक प्रायोजन अधिकार थे. बीसीसीआई ने टाटा समूह को 2,500 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड-तोड़ मूल्य पर शीर्षक प्रायोजन अधिकार प्रदान किए हैं. आईपीएल 2025, आईपीएल का 18वां संस्करण होगा और इसे टाटा आईपीएल 2025 के रूप में ब्रांड किया जाएगा.