पोरवोरिम (गोवा) : गोवा के बल्लेबाज स्नेहल कौथांकर और कश्यप बाकले ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप मैच में तिहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. टीम ने गुरुवार को पोरवोरिम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेला और दोनों ने क्रीज पर रहते हुए तिहरा शतक जड़ा.
यह केवल दूसरा मामला था जब रणजी ट्रॉफी के एक ही मैच में दो बल्लेबाजों ने तिहरा शतक लगाया. तमिलनाडु के डब्ल्यूवी रमन और अर्जुन कृपाल सिंह ने 1989 में गोवा के खिलाफ क्रमशः 313 और 302 रन बनाए थे.
कौथांकर ने मात्र 205 गेंदों में अपने 300 रन पूरा किए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज तिहरा शतक बनाया. वहीं, बकले ने 269 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. दोनों ने नाबाद 606 रनों की साझेदारी की और विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ 19 रन पीछे रह गए. विश्व रिकॉर्ड साझेदारी कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की थी. हालांकि, इस जोड़ी ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की.