नई दिल्ली : भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में सचिन, धोनी और कोहली का नाम सबसे आगे है. लेकिन एक क्रिकेटर ऐसा भी है जो इनसे भी ज्यादा अमीर है, हालांकि, उसने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व नहीं किया. एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला, लेकिन वह क्रिकेटर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को अपना घर किराए पर देता है. आईए जानते हैं वह क्रिकेटर कौन है?
वो एक पूर्व रणजी क्रिकेटर है पूर्व रणजी क्रिकेटर समरजीत रंजीत सिंह गायकवाड़ गुजरात के बड़ौदा से ताल्लुक रखते हैं. बताया जाता है कि उनकी संपत्ति की कीमत 20,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. लेकिन ये संपत्ति उन्हें एंडोर्समेंट और ब्रांड एंबेसडर कॉन्ट्रैक्ट की वजह से नहीं मिली. ऐसा लगता है कि ये उन्हें विरासत में मिली है.
ये समरजीत रंजीत सिंह गायकवाड़ वडोदरा महाराजा रंजीत सिंह प्रताप गायकवाड़ के इकलौते बेटे थे. मई 2012 में अपने पिता की मौत के बाद समरजीत को महाराजा का ताज पहनाया गया. बताया जाता है कि समरजीत को कई बेशकीमती इमारतें और संपत्तियां मिली हैं, जिसमें लक्ष्मी विलास पैलेस भी शामिल है, जो दुनिया का सबसे बड़ा निजी आवास है.
बकिंघम से भी बड़ा महल हालांकि, उनकी एक संपत्ति लक्ष्मी विलास पैलेस बकिंघम पैलेस से चार गुना बड़ी बताई जाती है. समरजीत गुजरात और बनारस में 17 मंदिरों और ट्रस्टों का प्रबंधन भी करते हैं. मुंबई में भी उनके कई महंगे फ्लैट हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कई सालों से वहां किराए पर अपार्टमेंट ले रहे हैं.
सचिन, कोहली, धोनी में कौन सबसे ज्यादा अमीर बाजार सूत्रों के मुताबिक, टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति 1,427 करोड़ रुपये है, एमएस धोनी की संपत्ति 932 करोड़ रुपये है. बताया जाता है कि विराट कोहली की कुल संपत्ति भी इतनी ही है. लेकिन समरजीत इन सबसे ऊपर हैं. उनकी संपत्ति 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की है. इसने समरजीत को भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर बना दिया है.