देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरूआत हो चुकी है. इसी क्रम में त्रिशूल शूटिंग रेंज में आयोजित शूटिंग वूमेन 10 मीटर प्रतियोगिता में हरियाणा की शूटर रमिता जिंदल ने पहला स्थान हासिल किया है. रमिता जिंदल ने 634.9 का स्कोर किया है. रमिता जिंदल का स्कोर कोरिया की बान ह्योजिन के पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में 634.5 के स्कोर से बेहतर रहा. वहीं, मेहुली घोष ने बाकू में 2023 विश्व चैंपियनशिप में क्वालीफिकेशन में 634.5 का स्कोर बनाया था.
रमिता जिंदल ने महाराष्ट्र की आर्या बोरसे को 0.4 अंकों का अंतर दिया है, जिससे आर्या बोरसे ने दूसरा स्थान हासिल किया है. तमिलनाडु की नर्मदा राजू महाराष्ट्र की आर्या बोरसे से केवल 0.1 अंक पीछे थीं. जिससे नर्मदा राजू ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, केरल के विदरसा की विनोद का 633.0 स्कोर था, जिससे उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया. श्रेया अग्रवाल (मध्य प्रदेश), 632.0, एलावेनिल वलारिवन (गुजरात) 631.9, मेघना सज्जनार (कर्नाटक) 631.2 और मान्याता सिंह (ओडिशा) 630.1 ने आठ फाइनलिस्टों का सेट पूरा किया, जो गुरुवार को मुकाबला करेंगे.