उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

38वें नेशनल गेम्स: शूटिंग वूमेन प्रतियोगिता में हरियाणा की रमिता जिंदल ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर रहीं आर्या - 38TH NATIONAL GAMES

हरियाणा की रमिता जिंदल ने शूटिंग वूमेन 10 मीटर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है.

38TH NATIONAL GAMES
शूटिंग वूमेन प्रतियोगिता में हरियाणा की रमिता जिंदल ने मारी बाजी (PHOTO-- NATIONAL GAMES PR TEAM)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 29, 2025, 7:31 PM IST

Updated : Jan 29, 2025, 10:51 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरूआत हो चुकी है. इसी क्रम में त्रिशूल शूटिंग रेंज में आयोजित शूटिंग वूमेन 10 मीटर प्रतियोगिता में हरियाणा की शूटर रमिता जिंदल ने पहला स्थान हासिल किया है. रमिता जिंदल ने 634.9 का स्कोर किया है. रमिता जिंदल का स्कोर कोरिया की बान ह्योजिन के पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में 634.5 के स्कोर से बेहतर रहा. वहीं, मेहुली घोष ने बाकू में 2023 विश्व चैंपियनशिप में क्वालीफिकेशन में 634.5 का स्कोर बनाया था.

रमिता जिंदल ने महाराष्ट्र की आर्या बोरसे को 0.4 अंकों का अंतर दिया है, जिससे आर्या बोरसे ने दूसरा स्थान हासिल किया है. तमिलनाडु की नर्मदा राजू महाराष्ट्र की आर्या बोरसे से केवल 0.1 अंक पीछे थीं. जिससे नर्मदा राजू ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, केरल के विदरसा की विनोद का 633.0 स्कोर था, जिससे उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया. श्रेया अग्रवाल (मध्य प्रदेश), 632.0, एलावेनिल वलारिवन (गुजरात) 631.9, मेघना सज्जनार (कर्नाटक) 631.2 और मान्याता सिंह (ओडिशा) 630.1 ने आठ फाइनलिस्टों का सेट पूरा किया, जो गुरुवार को मुकाबला करेंगे.

बुधवार को रैपिड फायर पिस्टल में विजयवीर सिंह सिद्धू (पंजाब) ने 587 का स्कोर बनाया, अगर पेरिस में उन्होंने 583 का स्कोर बनाया होता, तो उन्हें ओलंपिक फाइनल में जगह मिल जाती. अनीश भानवाला (हरियाणा) 582, नीरज कुमार (सर्विसेज) 579, भावेश शेखावत (राजस्थान) 577, ओमकार सिंह (सर्विसेज) और गुरप्रीत सिंह (सर्विसेज) 574-574 के स्कोर के साथ फाइन में अपनी बनाई.

लंदन 2012 ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता विजय कुमार (हिमाचल प्रदेश) फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में थे, लेकिन एक औसत फाइनल सीरीज ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अगर उन्होंने क्वालिफिकेशन के दूसरे चरण में चार सेकंड की सीरीज में 90 की बजाय 94 का स्कोर बनाया होता, तो अनुभवी खिलाड़ी को छठे स्थान के लिए शूट-ऑफ की जरूरत पड़ सकती थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 29, 2025, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details