लक्सर:विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने वाले दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह को प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल दिया गया है. दिग्विजय ने यह मेडल मालवा मोटर स्पोर्ट्स क्लब में कार रेस में जीती है. आज पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने दिग्विजय सिंह को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा. साथ ही गोल्ड मेडल भी प्रदान किया.
दरअसल, इससे पहले 5-6 मार्च 2022 को मध्य प्रदेश के इंदौर में मालवा मोटर स्पोर्ट्स क्लब (कार रेस) आयोजित हुई थी. जहां दिग्विजय सिंह ने 1200 सीसी डीजल कार से 4 मिनट 58 सेकंड में रेस पूरी की थी और प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद इस उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अप्लाई किया गया. जांच पड़ताल के बाद यह उपलब्धि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज की गई.
वहीं, दिल्ली से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र और मेडल भेजा गया, जिसे आज देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह को प्रदान किया.
बता दें, लक्सर के खादर क्षेत्र के दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह के नाम मोटर स्पोर्ट्स कार रेस में 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड और दो इंडिया रिकॉर्ड के साथ 6 रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. एथलेटिक्स में अभी तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 45 मेडल दिग्विजय ने जीत उत्तराखंड का मान बढ़ाया है.