उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

लक्सर के दिग्विजय सिंह का नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज, दिव्यांगता के बावजूद कार रेसिंग में जीता था गोल्ड - Divyang Car Racer Digvijay Singh

Divyang Player Digvijay Singh मोटर स्पोर्ट्स में चार बार विश्व रिकॉर्ड में कायम कर चुके दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जुड़ चुका है. आज उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल भी मिल चुका है. जिसे पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने उनको सौंपा.

Divyang Player Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह को प्रमाण पत्र सौंपते पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक (फोटो- दिग्विजय सिंह)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 6, 2024, 7:19 PM IST

लक्सर:विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने वाले दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह को प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल दिया गया है. दिग्विजय ने यह मेडल मालवा मोटर स्पोर्ट्स क्लब में कार रेस में जीती है. आज पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने दिग्विजय सिंह को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा. साथ ही गोल्ड मेडल भी प्रदान किया.

दरअसल, इससे पहले 5-6 मार्च 2022 को मध्य प्रदेश के इंदौर में मालवा मोटर स्पोर्ट्स क्लब (कार रेस) आयोजित हुई थी. जहां दिग्विजय सिंह ने 1200 सीसी डीजल कार से 4 मिनट 58 सेकंड में रेस पूरी की थी और प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद इस उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अप्लाई किया गया. जांच पड़ताल के बाद यह उपलब्धि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज की गई.

वहीं, दिल्ली से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र और मेडल भेजा गया, जिसे आज देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह को प्रदान किया.

बता दें, लक्सर के खादर क्षेत्र के दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह के नाम मोटर स्पोर्ट्स कार रेस में 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड और दो इंडिया रिकॉर्ड के साथ 6 रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. एथलेटिक्स में अभी तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 45 मेडल दिग्विजय ने जीत उत्तराखंड का मान बढ़ाया है.

लक्सर क्षेत्र के दाबकी कला गांव निवासी डॉक्टर जितेंद्र सिंह के बेटे दिग्विजय सिंह दिव्यांग हैं. जन्म से ही दिग्विजय के दोनों पैर खराब हैं. दिग्विजय सिंह रेसिंग के शौकीन हैं. कार और बाइक रेसिंग के अलावा दूसरी खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले दिग्विजय सिंह कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं.

दिग्विजय सिंह के पास उपलब्धियों का खजाना: दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह ने साल 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गमबाल इंडिया 2020 की रैली में कन्याकुमारी से आगरा तक की 3 हजार किलोमीटर की दूरी मजह 58 घंटे में पूरी की थी, इस दूरी को 60 घंटे में तय करना था.

इसके अलावा साल 2021 में गुंबल इंडिया नामक संस्था की ओर से गुजरात के कोटेश्वर धाम से अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर स्थित देश के अंतिम गांव काहो तक 4 हजार किलोमीटर की कार रेस 76 घंटे में पूरी की थी. दिग्विजय के इस उपलब्धि को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details