नई दिल्ली: बीसीसीआई सचिव जय शाह की मौजूदगी में राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदल दिया गया. अब इस स्टेडियम को निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. इसका नाम बुधवार शाम को बदला गया, जहां स्टेडिमय में ही एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जय शाह मौजूद रहे और कार्यक्रम में सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले ने भी हिस्सा लिया.
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम किया गया
सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जय शाह नजर आ रहे हैं. ये वीडियो निरंजन शाह स्टेडियम का है. इस वीडियो में पूर्व क्रिकेटर निरंजन शाह भी नजर आ रहे हैं.
Published : Feb 15, 2024, 12:52 PM IST
|Updated : Feb 15, 2024, 12:58 PM IST
इस कार्यक्रम का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो की शुरुआत में पूर्व भारतीय क्रिकेटर निरंजन शाह मैदान पर चलकर आते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद में जय शाह चलकर स्टेज तक जाते हुए दिखाई आ रहे हैं. इस दौरान वो भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर से भी मिलते हैं. स्टेज पर जय शाह के साथ पूर्व क्रिकेटर निरंजन शाह भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान मैदान पर आतिशबाजी भी होती है और स्क्रीन पर मैदान का बदला हुआ नाम भी आता है.
इस मैदान का नाम बदले जाने के एक दिन बाद ही यहां भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ तीसरा टेस्ट मैच खेल रही हैं. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चाय के बाद 3 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं. इस समय भारत के लिए क्रीज पर रोहित शर्मा 52 और रविंद्र जडेजा 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 2 विकेट हासिल की हैं.