नई दिल्ली: खेल जगत में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है, जो पूरी दुनिया को हैरान कर देता है. अब एक ऐसी खबर सामने आ रही हैं, जिसे सुनकर आप भी एकदम दंग रह जाएंगे. दरअसल मैच के दौरान एक 21 वर्षीय खिलाड़ी की मौत हो गई है, खिलाड़ी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.
मैच के दौरान खिलाड़ी की हुई मौत आपको बता दें कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में यह दुखद घटना घटी है. चंडीगढ़ में वुशू चैंपियनशिप के मैच खेले जा रहे हैं, जहां मुक्केबाजी मुकाबले के दौरान भारत के एक होनहार युवा बॉक्सर की मौत हो गई है. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. इस घटना ने खेल जगत को एक बार फिर झकझोर कर रख दिया है.
बता दें कि, मारने वाला मुक्केबाज राजस्थान का रहने वाला है, जिसका नाम मोहित बताया जा रहा है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप के दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी मोहित शर्मा की मुकाबले के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. मोहित 85 किलोग्राम वेट कैटेगरी में फाइट कर रहे थे.
हार्ट अटैक से हुई खिलाड़ी की मौत उनकी मौत का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने विरोधी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. मुक्केबाजी मुकाबले के दौरान वह अपने विरोधी खिलाड़ी के साथ मैट से नीचे गिर जाते हैं. इसके बाद वह उठकर दोबारा ऊपर आते हैं, लेकिन वो दोबारा मैच शुरू करने से पहले ही नीचे गिर जाते हैं.
इसके बाद उन्हें वहां से उठाकर ले जाया जाता है. उसे तुरंत इलाज प्रदान किया गया लेकिन वह बच नहीं पाया और उसे मृत घोषित कर दिया गया. शुरुआती जांच में मोहित की मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है. लेकिन सूत्रों की मानें तो मौता का पुख्ता कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.