नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने अपने यूटयूब चैनल पर एक बहस के दौरान जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के बीच जसप्रीत बुमराह द्वारा खुद को सबसे फिट क्रिकेटर बताने के बाद एक बहस छिड़ी हुई है फैंस का कहना है कि बुमराह ने कोहली को चुनने के बजाए खुद को चपना.
अब विराट कोहली को नजरअंदाज कर 'टीम में सबसे फिट क्रिकेटर' चुनने पर तीखी बहस छिड़ गई. हाल ही में एक बातचीत में, बुमराह ने सवाल के जवाब के तौर पर कोहली के बजाय खुद को चुना और कहा कि वह तेज गेंदबाजों को बढ़ावा देने के लिए अपना नाम आगे रखना चाहते हैं. अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस बहस में आ गए और उन्होंने बुमराह की जमकर तारीफ की.
अश्विन ने अपने नए लॉन्च किए गए YouTube चैनल 'ऐश की बात' पर कहा, आप इसे बड़ा मुद्दा क्यों बनाना चाहते हैं? जसप्रीत बुमराह एक तेज गेंदबाज हैं जो इस गर्मी में 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. वह कोहिनूर हीरे की तरह भारतीय क्रिकेट का मुकुट रत्न हैं. उन्हें जो कहना है कहने दें. बस इसे स्वीकार करें.