नई दिल्ली :अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ( ICC)ने ताजा टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग मे भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है. आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 5 स्थान की लंबी छलांग लगाई है. यशस्वी जायसवाल को भी 2 स्थान का फायदा हुआ है. इसके साथ विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है.
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा पांच पायदान ऊपर चढ़कर नंबर 6 के बल्लेबाज हो गए हैं जो भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं. यशस्वी जायसवाल अब 10वें नंबर से 2 पायदान ऊपर चढ़ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आईसीसी रैंकिंग में 69वें स्थान पर हैं. विराट कोहली इससे पहले आठवें स्थान पर थे जो एक स्थान नीचे खिसककर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. केन विलियम्सन टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक पर अपनी बादशाहत बनाए हुए हैं.