नई दिल्ली :सलामी बल्लेबाजपृथ्वी शॉ को अपने करियर में एक और बड़ा झटका लगा है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मुंबई ने अपनी रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया है. शॉ को एक बार फिर मोटापे की सजा मिली है और उन्हें फिटनेस पर ध्यान देने के लिए बोला गया है.
पृथ्वी शॉ मोटापे के कारण टीम से बाहर
टीम मैनेजमेंट ने पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर करने के फैसले के पीछे का सटीक कारण नहीं बताया है. लेकिन इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, 'चयनकर्ता फिटनेस और अनुशासन के प्रति उनके रवैये से खुश नहीं हैं'.
शॉ को कठोर ट्रेनिंग की जरूरत
संजय पाटिल (अध्यक्ष), रवि ठाकर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलिगेटी वाली मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की चयन समिति ने आगामी मैच के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम से बाहर करने का फैसला किया है. मुंबई को 26 से 29 अक्टूबर तक त्रिपुरा के खिलाफ अपना अगला मैच खेलने के लिए अगरतला जाना है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, 'टीम प्रबंधन ने एमसीए को सूचित किया है कि 24 वर्षीय खिलाड़ी के शरीर में 35 प्रतिशत फैट है और उसे कठोर ट्रेनिंग की जरूरत है'.