दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीआर श्रीजेश ने एमएस धोनी पर दिया बड़ा बयान, बताया दोनों में से कौन है बेहतर डांसर - PR SREEJESH ON MS DHONI

भारत के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने बड़ा बयान दिया है.

PR Sreejesh on MS Dhoni
पीआर श्रीजेश और महेंद्र सिंह धोनी (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 30, 2024, 7:58 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने शुभांकर मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में बात करते हुए धोनी के साथ अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया है. इसके अलावा उन्होंने धोनी को एक अच्छा बिजनेसमैन और युवा खिलाड़ियों मदद करने वाला इंसान बताया है.

मैं धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं - श्रीजेश
पीआर श्रीजेश से जब पूछा गया कि क्या आप महेंद्र सिंह धोनी (थाला) के फैंस हो. तो उन्होंने कहा, जी हां, मैं उनका फैन हूं. वह बहुत अच्छे इंसान हैं, मैं उन्हें प्यार करता हूं. सबसे पहले वह बहुत ही निचले बैकग्राउंड से आते हैं, दूसरा उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है. आप देखिए वह एक क्रिकेट के तौर पर बहुत अच्छे हैं, एक बिजनेसमैन के तौर पर वह अच्छे हैं. वह एक फैमिली मैन का परफेक्ट उदाहरण हैं और आपको क्या चाहिए'.

धोनी से 2 बार मिला हूं मैं - श्रीजेश
श्रीजेश ने आगे कहा, 'मैं उनसे 2 बार मिला हूं. एक बार जब मैं 2014 में एशियन गेम्स जीतकर आया था, वहां केरल क्रिकेट एसोसिएशन का मैच चल रहा था. धोनी भाई आए थे वहां पर तब मिला था. दूसरी बार तक मिला जब 2010 में एक फुटबॉल मैच हुआ था, जहां स्पोर्ट्स पर्सन और क्रिकेटर आपस में खेले थे. मैं दो बार उनसे मिला लेकिन पर्सनल टॉक कभी नहीं हुआ, उन लोगों को मिलना काफी हार्ड है.

मैंने धोनी से बहुत कुछ सीखा है - श्रीजेश
पीआर श्रीजेश से पूछा गया कि दूर से धोनी को देखकर आपने क्या सिखा. इस पर उन्होंने कहा, 'दूर से नहीं उस बंदे से आप हर लेवल पर सीख सकता है. आप क्या सीखना चाहते हैं वो भाई से सीख सकते हैं. मैंने उनसे धैर्य, जब जरूरी हो तब खड़े होना, उनका समर्पण ये सभी स्पोर्ट्स का हो गया. अब बिजनेस में आओ वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वो हर तरफ है. वह बहुत अच्छे बिजनेसमैन है. वह चिप्स से लेकर एसबीआई बैंक तक को उठा लिया भाई ने. उनका ब्रांड वैल्यू काफी हाई है'.

वह युवाओं का समर्थन करते हैं - श्रीजेश
श्रीजेश ने आगे कहा कि, 'भाई युवाओं को काफी समर्थन देते हैं. वो युवा खिलाड़ियों को ढूंढते हैं और उन्हें आगे लेकर आ रहे हैं'. इसके साथ ही जब श्रीजेश से पूछा गया कि आप या धोनी किसका डांस बेहतर है तो उन्होंने कहा कि, धोनी भाई का डांस हमेशा मुझसे बेहतर है.

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम का पीआर श्रीजेश हिस्सा था. इसके बाद उन्होंने हॉकी से संन्यास ले लिया था. धोनी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी भी खेलते हुए नजर आते हैं.

ये खबर भी पढ़ें :विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने फिर किया अपमान, दिग्गज ने कठोर शब्दों में की निंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details