नई दिल्ली:भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने शुभांकर मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में बात करते हुए धोनी के साथ अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया है. इसके अलावा उन्होंने धोनी को एक अच्छा बिजनेसमैन और युवा खिलाड़ियों मदद करने वाला इंसान बताया है.
मैं धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं - श्रीजेश
पीआर श्रीजेश से जब पूछा गया कि क्या आप महेंद्र सिंह धोनी (थाला) के फैंस हो. तो उन्होंने कहा, जी हां, मैं उनका फैन हूं. वह बहुत अच्छे इंसान हैं, मैं उन्हें प्यार करता हूं. सबसे पहले वह बहुत ही निचले बैकग्राउंड से आते हैं, दूसरा उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है. आप देखिए वह एक क्रिकेट के तौर पर बहुत अच्छे हैं, एक बिजनेसमैन के तौर पर वह अच्छे हैं. वह एक फैमिली मैन का परफेक्ट उदाहरण हैं और आपको क्या चाहिए'.
धोनी से 2 बार मिला हूं मैं - श्रीजेश
श्रीजेश ने आगे कहा, 'मैं उनसे 2 बार मिला हूं. एक बार जब मैं 2014 में एशियन गेम्स जीतकर आया था, वहां केरल क्रिकेट एसोसिएशन का मैच चल रहा था. धोनी भाई आए थे वहां पर तब मिला था. दूसरी बार तक मिला जब 2010 में एक फुटबॉल मैच हुआ था, जहां स्पोर्ट्स पर्सन और क्रिकेटर आपस में खेले थे. मैं दो बार उनसे मिला लेकिन पर्सनल टॉक कभी नहीं हुआ, उन लोगों को मिलना काफी हार्ड है.