नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम टी20 चैंपियन बनने के बाद आज भारत पहुंची है. भारत में टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया. उसके बाद टीम इंडिया मौर्या होटल पहुंची जहां टीम ने केक काटा. केक काटने के बाद टीम इंडिया भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंची.
बारबाडोस से टी20 ट्रॉफी जीतकर लौटी भारतीय टीम से पीएम ने करीब दो घंटे तक कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरी टीम के खिलाड़ियों से बात की. पीएम संग टीम इंडिया की मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है. जिसके फोटो सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी पीएम से हंसते हुए और काफी खुश अंदाज में अपना अनुभव बताते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक खिलाड़ी से बातचीत की और उन्हें उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी. इसके अलावा रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी को ट्रॉफी सौंपी. इस मौके पर बीसीसीआई के आधिकारियों के अलावा अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद थे.