दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीएम मोदी से टीम इंड‍िया की मुलाकात, रोहित-द्रव‍िड़ ने पीएम के हाथों में सौंपी ट्रॉफी - PM Modi Meet Indian team - PM MODI MEET INDIAN TEAM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम आज पीएम नरेंद्र मोदी से मिली. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को ट्रॉफी सौंपी. मोदी ने सभी खिलाड़ियों से अलग-अलग बात की. पढ़ें पूरी खबर...

PM Narendra Modi Meets Indian team
भारतीय टीम से मुलाकात करते पीएम मोदी (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 4, 2024, 3:11 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम टी20 चैंपियन बनने के बाद आज भारत पहुंची है. भारत में टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया. उसके बाद टीम इंडिया मौर्या होटल पहुंची जहां टीम ने केक काटा. केक काटने के बाद टीम इंडिया भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंची.

बारबाडोस से टी20 ट्रॉफी जीतकर लौटी भारतीय टीम से पीएम ने करीब दो घंटे तक कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरी टीम के खिलाड़ियों से बात की. पीएम संग टीम इंड‍िया की मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है. जिसके फोटो सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी पीएम से हंसते हुए और काफी खुश अंदाज में अपना अनुभव बताते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक खिलाड़ी से बातचीत की और उन्हें उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी. इसके अलावा रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी को ट्रॉफी सौंपी. इस मौके पर बीसीसीआई के आधिकारियों के अलावा अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद थे.

पीएम मोदी ने इस मुलाकात के अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है. पीएम मोदी ने लिखा, हमारे चैंपियंस के साथ एक बेहतरीन मुलाकात! 7 लोक कल्याण मार्ग पर विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की.

फिलहाल भारतीय टीम पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है. जहां, आज वह मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन बस विक्ट्री परेड करेगी. इस दौरान काफी संख्या में फैंस के पहुंचने की उम्मीद है. वानखेड़े स्टेडियम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्री एंट्री कर दी गई है. विक्ट्री परेड के बाद इसी स्टेडिय में भव्य समारोह होगा.

भारतीय टीम ने 29 जून को अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में जीत हासिल कर 11 साल के सूखे को खत्म कर दिया. इस जीत के साथ ही भारत का यह दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब था. भारत की झोली में फिलबाल 2 टी20 वर्ल्ड कप 2 वनडे और एक चैंपियन ट्रॉफी का खिताब है.

यह भी पढ़ें : रोहित-कोहली ने दिल्ली में काटा जर्सी के रंग का विशेष केक, चॉकलेट की बनाई गई ट्रॉफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details