दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीकेएल सीजन 11 का फाइनल: हरियाणा स्टीलर्स पहली बार बना चैंपियन, तीन बार के विजेता पटना पाइरेट्स को बुरी तरह पछाड़ा - PKL 11 FINAL

प्रो कबड़्डी लीग के 11वें सीजन के फाइनल मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को हरा दिया.

हरियाणा स्टीलर्स पहली बार बना चैंपियन
हरियाणा स्टीलर्स पहली बार बना चैंपियन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 29, 2024, 10:16 PM IST

पुणे:अपने डिफेंडर्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में रविवार को प्रो कबड़्डी लीग के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 32-23 के अंतर से हराते हुए पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. हरियाणा ने बीते साल भी फाइनल खेला था लेकिन वह पुनेरी पल्टन से हार गई थी.

हरियाणा के डिफेंडर्स का कमाल
इसे हरियाणा के डिफेंडर्स बनाम पटना के रेडर्स का मुकाबला कहा जा रहा था और हरियाणा के डिफेंडर्स ने 11 के मुकाबले 16 अंकों के साथ लट्ठ गाड़ते हुए अपना वचर्स्व साबित किया और इस दौरान उन्होंने पटना के दोनों स्टार रेडर्स- देवांक (5) और अयान (3) को पूरी तरह रोके रखा. पटना के लिए डिफेंडर गुरदीप ने सबसे अधिक 6 अंक लिए.

दूसरी ओर हरियाणा के लिए शिवम पटारे (9) और मोहम्मदरेजा शादलू (7) ने दोनों विभागों में अपना कमाल दिखाया और राहुल सेतपाल (3) तथा जयदीप (2) के साथ मिलकर पटना के रेडरों की नकेल कसते हुए बतौर कोच मनप्रीत सिंह को चौथे प्रयास में पहला खिताब दिलाया.

हरियाणा बनाम पटना फाइनल मुकाबला
पहले खिताब की आस में हरियाणा ने मनमाफिक आगाज के साथ शुरुआती 10 मिनट में 7-5 की बना ली थी. इस दौरान दोनों टीमें डिफेंस में 3-3 से बराबरी पर रहीं लेकिन अयान और देवांक की नाकामी के कारण पटना रेडिंग में 4 के मुकाबले सिर्फ दो अंक ले सके. साथ ही शिवम पटारे पर लगाम नहीं लगा पाना भी उसे भारी पड़ता दिख रहा था.

ब्रेक के बाद हालांकि देवांक ने शादलू की छुट्टी कर वापसी के संकेत दिए. इसके बाद अयान ने भी अपने हाथ खोले और मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर बराबर कर हरियाणा को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया. अगली रेड पर शिवम ने अयान को सुपर टैकल कर हरियाणा को लीड दिला दी. शिवम डिफेंस में लगातार अंक ले रहे थे. हरियाणा 12-9 से आगे हो गए थे.

इसके बाद अंकित ने विनय को लपका तो जयदीप ने देवांक को लपक इसका जवाब दिया. फिर नवीन ने डू ओर डाई रेड पर अंकित का शिकार कर लीड 4 कर दी. इसके बाद राहुल ने अयान को बैकहोल्ड कर लिया. पटना के लिए अब सुपर टैकल आन था. गुरदीप ने इसका पूरा लाभ लिया और शिवम को सुपर टैकल कर हाफटाइम तक स्कोर 12-15 कर दिया.

हाफटाइम के बाद का खेल
हाफटाइम के बाद सुधारकर ने नवीन को आउट कर देवांक को रिवाइव करा लिया. फिर दीपक ने विनय को आउट कर स्कोर 14-15 कर दिया. हरियाणा ने हालांकि लगातार दो अंक लेकर फासला फिर 3 का कर दिया लेकिन गुरदीप ने डू ओर डाई रेड पर शिवम को आउट कर न सिर्फ स्कोर 15-17 किया बल्कि हाई-5 भी पूरा किया.

राहुल ने हालांकि अगली रेड पर देवांक को डैश कर पटना को बड़ा झटका दिया. इस बीच शुभम ने डू ओर डाई रेड पर नवीन को टैकल कर लिया, जिसका हिसाब शादलू ने इसी तरह की रेड पर अयान को लपकते हुए चुकाया. 30 मिनट की समाप्ति तक हरियाणा 19-16 से आगे थे. ब्रेक के बाद विनय ने डू ओर डाई रेड पर मल्टीप्वांटर के साथ फासला 5 का कर दिया.

पटना के लिए सुपर टैकल आन था. इस बीच सुधाकर रेड पर गए और राहुल द्वारा लपके गए. फिर हरियाणा ने पटना को आलआउट करते हुए 26-17 की लीड ले ली. इसके पटना ने एक के मुकाबले दो अंक लेकर स्कोर 19-27 कर दिया. शादलू ने इस बीच देवांक का शिकार कर हाई-5 पूरा किया. फिर 37वें मिनट में अयान भी सरेंडर करके बाहर चले गए.

दो मिनट बचे थे और हरियाणा ने 9 अंक की लीड बना ली थी. इस बीच देवांक ने शादलू को बाहर कर इस सीजन में 300 रेड प्वाइंट पूरे किए. ऐसे करने वाले वह चौथे खिलाड़ी बने. हालांकि आज उनके प्रदर्शन ने खुद उनको भी निराश किया होगा क्योंकि यह उनकी ही नाकामी थी, जिसके कारण अंतिम मिनट में हरियाणा ने 9 अंक की लीड बना रखी थी, जो अंत तक कायम रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details