दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पैरालंपिक में रुबीना फ्रांसिस ने दिलाया भारत को पांचवां पदक, शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल - Paris Paralympics 2024 - PARIS PARALYMPICS 2024

Paris Paralympics 2024: भारत को पैरालंपिक 2024 में 5वां पदक रुबीना फ्रांसिस ने दिला दिया है. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है. पढ़िए पूरी खबर..

Rubina Francis
रुबीना फ्रांसिस (ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 31, 2024, 7:18 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 7:40 PM IST

नई दिल्ली:पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन भारत के खाते में एक और पदक आ गया है. भारतीय महिला पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्होंने अपने मैच के दौरान 211.1 का स्कोर करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा किया है. उन्होंने भारत को प्रतियोगिता का तीसरा ब्रॉन्ड मेडल दिलाया है.

कैसा रहा रूबीना का प्रदर्शन
इस मैच में रूबीना ने शानदार प्रदर्शन किया और 6 परफेक्ट शूट किए. उन्होंने 6 बार 10 प्वाइंट्स पर निशाना साधा, इसके साथ ही उन्होंने 12 बार 9 प्वाइंट्स हासिल किए. रूबीना ने कुल 211.1 अंक हासिल किए और ब्रॉन्ज मेंडल अपने नाम कर लिया. इस प्रतियोगिता में ईरान की जावनमरडी सरेह ने 236.8 का स्कोर कर गोल्ड मेडल हासिल किया. तो वहीं तुर्किये की ओज़गान आयसेल ने 231.1 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा किया.

ये एथलीट भी जीत चुके हैं भारत के लिए मेडल
इससे पहले भारत के लिए शूटिंग में तीन और मेडल आ चुके हैं. जबकि एथलेटिक्स में देश को एक मेडल मिला है. अवनी लेखरा ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिया. तो वहीं मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इसके साथ ही मनीष नरवाल ने शूटिंग में भारत को तीसरा मेडल दिलाई. मनीष ने भारत को सिल्वर मेडल दिया. इनके अलावा प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर (टी35 - एम्बुलेन्ट एथलीट) स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.

ये खबर भी पढ़ें :डॉक्टर की गलती से अपाहिज हुए, भाई को एक्सीडेंट में खोया, जानिए सिल्वर विजेता मनीष की कहानी
Last Updated : Aug 31, 2024, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details