पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा (ETV Bharat Jaipur) जयपुर: पेरिस में आयोजित हुए पैरालंपिक खेलों में देश और राजस्थान का नाम रोशन करने वाली गोल्डन गर्ल अवनी लेखरा जयपुर पहुंच चुकी हैं. टोक्यो पैरालंपिक खेलों के बाद पेरिस पैरालंपिक खेलों में भी अवनी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. अवनी जब घर पहुंचीं तो उनका शानदार स्वागत किया गया. इस मौके पर अवनी ने कहा कि पैरा खेलों को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला है और पिछले कुछ सालों में पैरा स्पोर्ट्स नई बुलंदियों पर पहुंच गया है.
अवनी ने कहा कि जब वह पेरिस पैरालंपिक खेलों के लिए रवाना हुईं तो काफी दबाव महसूस कर रही थीं, क्योंकि टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद देश को काफी उम्मीदें हो गई थीं कि इस बार भी अवनी गोल्ड मेडल जीतेगी. ऐसे में एकाग्रता के साथ मैदान में उतरी और गोल्ड पर निशाना लगाया.
पढ़ें :Gold Medal जीतने के बाद पीएम मोदी ने फोन कर दी बधाई, अवनी लेखरा बोलीं- आपसे मिली प्रेरणा - Paris Paralympics 2024
शूटिंग का क्रेज बढ़ा : अवनी का कहना है कि पिछले कुछ सालों से शूटिंग को लेकर काफी क्रेज बढ़ा है. हाल ही में पेरिस पैरालंपिक खेलों में देश से 10 शूटर हिस्सा लेने पहुंचे थे, जिनमें से पांच शूटर पहली बार पैरालंपिक खेलों का हिस्सा थे. ऐसे में लगातार खेलों को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है और अब पैरा स्पोर्ट्स भी अपना एक अलग मुकाम बना रहा है. अवनी लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन : इस बार पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारतीय दल ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और इस मौके पर राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शानदार प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में परिश्रम एवं दृढ़ संकल्प से अर्जित उत्कृष्ट उपलब्धियों से पूरा देश गौरवान्वित है.
पढ़ें :विनेश फोगाट को कांग्रेस का टिकट : मंत्री राठौड़ बोले- यह राजनीतिकरण ही था, वरना इंडिया को रेसलिंग में और भी पदक मिल सकते थे - Rathore on Vinesh
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की युवा प्रतिभाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित कर रही है. इस बार पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में हमारे देश के खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन दिया है. देश में खिलाड़ियों की पौध तैयार हो रही है. खिलाड़ियों के लिए देश में पूरा इको-सिस्टम तैयार किया गया है. सरकार खेल बजट लगातार बढ़ा रही है.