नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 की शुरुआत की शुरुआत आज से हो चुकी है. भारतीय दल अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार यानि 29 अगस्त से करने वाला है. उससे पहले देश के पैरालंपिक दल को भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने बधाई दी है. भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल दिलाने वाले देश के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज ने अपने देश के सभी पैरालंपिक एथलीट्स का हौसला बढ़ाया हैं.
नीरज चोपड़ा ने भारतीय पैरा एथलीट्स को दी बाधाई
भारत के डबल ओलंपिक मेडललिस्ट नीरज चोपड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर भारत के पैरा एथलीटों को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज पेरिस में शुरू हो रहे पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले सभी बेहतरीन भारतीय एथलीटों को मेरी शुभकामनाएं. हमें प्रेरित करते रहिए'.