नई दिल्ली : जेब में हाथ, लक्ष्य पर स्थिर यूसुफ डिकेक ने एक महीने पहले पेरिस ओलंपिक में स्वैग दिखाकर मेडल जीतकर तहलका मचा दिया था. तुर्की के इस शूटर की मस्ती अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने भारतीय धरती पर दिखेगी. शूटिंग विश्व कप का फाइनल अगले महीने नई दिल्ली में होगा, अंतरराष्ट्रीय शूटिंग महासंघ (आईएसएसएफ) ने पुष्टि की है कि शूटिंग की नई सनसनी डीकेक इसमें भाग लेंगे.
यूसुफ डिकेक आएंगे भारत
विश्व कप फाइनल, जो इस सीजन की आखिरी प्रतियोगिता भी है, 13-18 अक्टूबर तक राजधानी के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित की जाएगी. भारत के शीर्ष निशानेबाज और ओलंपिक पदक विजेता इसमें प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगे.
शूटिंग विश्व कप फाइनल में लेंगे भाग
हालांकि, जानकार सूत्रों के अनुसार, अगले महीने भारतीय धरती पर डीकेक को लेकर और भी उत्साह देखने को मिलेगा. indianshooting.com को दिए गए एक बयान में, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ ने कहा, 'हमें नई दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में यूसुफ डीकेक की भागीदारी पर गर्व है. शूटिंग में उनके समर्पण और उत्कृष्टता ने उन्हें आज दुनिया भर में एक रोल मॉडल बना दिया है'.