दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या विनेश फोगाट को मिलेगा इंसाफ, सिल्वर मेडल दिए जाने पर आज आएगा फैसला - Vinesh Phogat - VINESH PHOGAT

Vinesh Phogat Disqualification judgement: भारतीय महिल पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 के 50 किग्रा कुश्ती फाइनल से अयोग्य घोषित किए जाने पर आज फैसला आने वाला हैं. ऐसे में पूरा देश चाहता हैं कि देश की बेटी को इंसाफ मिले. पढ़िए पूरी खबर..

Vinesh Phogat Disqualification judgement
विनेश फोगाट (ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 13, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Aug 13, 2024, 9:46 AM IST

नई दिल्ली:भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट को क्या आज इंसाफ मिलेगा ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. दरअसल विनेश को पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती फाइनल से अयोग्य घोषित किया गया था. इसके बाद उन्होंने सीएएस (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) ने अपील दायर की थी कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए. इस पर आज फैसला आने वाला हैं.

विनेश फोगाट (IANS PHOTOS)

क्या आज मिलेगा विनेश को इंसाफ
ऐसे में पूरा देश विनेश फोगाट को इंसान मिलने की उम्मीद लगाए बैठा है. विनेश ने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के पहले दिन अपना वजन 49.9 किग्रा दिखाकर तीन बाउट लड़े थे और तीनों में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद अगले दिन यानि फाइनल से पहले एक बार फिर से उनका वजन हुआ और वो 50 किग्रा वर्ग कैटगरी से 100 ग्राम ज्यादा पाईं गईं थी, जिसके चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया और फाइनल मैच में हिस्सा लेने नहीं दिया गया.

आज विनेश के मामले पर आएगा फैसला
सीएएस आज यानि 13 अगस्त को विनेश को संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाएगा या नहीं इस पर फैसला सुनाने वाला हैं. इससे पहले इस मामले में फैसला 10 अगस्त रात 9:30 बजे आने वाला था, जिसे बदलकर अंतिम समय सीमा मंगलवार (13 अगस्त) रखी गई. अब सभी को इंतजार हैं कि विनेश के मामले पर क्या फैसला आने वाला हैं. इस मालले पर फैसला आज रात 9:30 बजे आ सकता है.

विनेश फोगाट और पीटी उषा (IANS PHOTOS)

विनेश के पक्ष में आ सकता है फैसला
विनेश फोगाट और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को उम्मीद है कि सीएएस उनके पक्ष में फैसला सुनाएगा. क्योंकि विनेश और आईओए के वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा है कि विनेश ने जिस दिन सेमीफाइनल में जगह बनाई तब वो तय वजन सीमा के अंदर थी और वो लीगल था. ऐसे में उनको सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही विनेश और उनके वकील की ओर से उनके वजन बढ़ने को लेकर तरह-तरह के तथ्य पेश किए गए हैं. लेकिन अब सिर्फ फैसला आने की देरी है.

विनेश फोगाट (IANS PHOTOS)

फैसला आने से पहले ही विनेश छोड़ चुकी हैं ओलंपिक विलेज
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी के साथ ही ओलंपिक खेलों का अंत भी 11 अगस्त को हो चुका है. लेकिन विनेश फोगाट ने ओलंपिक विलेज 12 अगस्त यानि की सोमवार को छोड़ दिया है. उन्हें अभी तक उनके मामले पर कोई भी फैसला नहीं मिला है, ऐसे में विनेश ने भारी दिल के साथ ओलंपिक विलेज को छोड़ दिया है. उनके ओलंपिक विलेज छोड़ने की तस्वीरें भी सामने आईं थी.

ये खबर भी पढ़ें :बिना मेडल ओलंपिक गांव से निकली विनेश फोगाट, इन 5 तस्वीरों से समझिए पहलवान का दर्द
Last Updated : Aug 13, 2024, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details