दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेबल टेनिस में भारत को दूसरा बड़ा झटका, हरमीत देसाई का ओलंपिक अभियान समाप्त - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Harmeet Desai Campaign End : भारतीय पैडलर हरमीत देसाई को मेजबान फ्रांस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ ही उनका पेरिस ओलंपिक का अभियान समाप्त हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Harmeet Desai
हरमीत देसाई (AP PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 29, 2024, 6:44 AM IST

नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत को टेबल टेनिस में एक और झटका लगा है. पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय पैडलर रविवार को पुरुष एकल में मेजबान फ्रांस के खिलाफ हार गए. उन्हें विश्व नंबर-5 रैंकिंग वाले फेलिक्स लेब्रन के खिलाफ 0-4 से हार का सामना करना पड़ा है. इस के साथ ही उनका पेरिस ओलंपिक का अभियान समाप्त हो गया है.

हरमीत देसाई शुरू से ही लेब्रन के खिलाफ लय नहीं पकड़ पाए. वह एक भी सेट को अपने नाम नहीं कर पाए. पहले सेट में उन्हें 11-8 से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद दूसरे सेट में उन्होंने शुरुआत में लय पकड़ी लेकिन, वहां भी वह 11-8 से हार गए. तीसरे सेट में भारतीयों को उनके लय में लौटने की उम्मीद थी लेकिन, इस बार वह पिछली बार से भी ज्यादा अंको से हार गए. इस सेट में उन्हें 11-7 से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद चौथे सेट में उन्हें फिर से 11-8 से हार का सामना करना पड़ा.

लेब्रन ने अपनी जीत के लिए चारों सेटों में सिर्फ 28 मिनट लिए. भारत की दूसरे दिन टेबल टेनिस में यह लगातार दूसरी हार थी. उससे पहले टेबल टेनिस के पुरुष एकल में शरत कमल को 4-2 से हार का सामना करना पड़ा था. फिर हरमीत देसाई की हार के बाद टेबल टेनिस के पुरुष एकल में भारत का अभियान समाप्त हो गया है.

इससे पहले हरमीत ने पहले राउंड में शनिवार को जॉर्डन के अबू जैद अबो यमन को 4-0 से शानदार मात दी थी. उसके बाद वह फ्रांस के खिलाफ उस तरह की लय में नजर नहीं आए. हरमीत, जो 2018 और 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में टीम स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. हरमीत तैयारी में तीन टूर्नामेंटों में खेलने और जर्मनी में व्यक्तिगत प्रशिक्षण लेने के बाद ओलंपिक में आए थे.

यह भी पढ़ें : जानें ओलंपिक में आज तीसरे दिन का भारत का पूरा शेड्यूल, हॉकी टीम, सात्विक-चिराग और लक्ष्य सेन पर होंगी नजरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details