नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत को टेबल टेनिस में एक और झटका लगा है. पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय पैडलर रविवार को पुरुष एकल में मेजबान फ्रांस के खिलाफ हार गए. उन्हें विश्व नंबर-5 रैंकिंग वाले फेलिक्स लेब्रन के खिलाफ 0-4 से हार का सामना करना पड़ा है. इस के साथ ही उनका पेरिस ओलंपिक का अभियान समाप्त हो गया है.
हरमीत देसाई शुरू से ही लेब्रन के खिलाफ लय नहीं पकड़ पाए. वह एक भी सेट को अपने नाम नहीं कर पाए. पहले सेट में उन्हें 11-8 से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद दूसरे सेट में उन्होंने शुरुआत में लय पकड़ी लेकिन, वहां भी वह 11-8 से हार गए. तीसरे सेट में भारतीयों को उनके लय में लौटने की उम्मीद थी लेकिन, इस बार वह पिछली बार से भी ज्यादा अंको से हार गए. इस सेट में उन्हें 11-7 से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद चौथे सेट में उन्हें फिर से 11-8 से हार का सामना करना पड़ा.