रमिता जिंदल पदक मैच में हारीं, 10 मीटर एयर राइफल में 7वें नंबर पर किया फिनिश - Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024 Shooting : पेरिस ओलंपिक के आज तीसरे दिन भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीद रमिता जिंदल ने सभी की उम्मीदों को तोड़ते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में 7वें नंबर पर फिनिश किया. पढे़ं पूरी खबर.
पेरिस (फ्रांस) : भारत की स्टार शूटर रमिता जिंदल ने सोमवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन सभी की उम्मीदों को तोड़ते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में 7वें नंबर पर फिनिश किया.
सीरीज-1 से की खराब शुरुआत रमिता ने सीरीज-1 से ही खराब शुरुआत की और सीरीज 1 के अंत में रमिता 10.3, 10.2, 10.6, 10.9, 10.5 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं.
सीरीज 2 के अंतिम शॉट में रमिता का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिससे उन्हें मात्र 9.7 अंक मिले. इस दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम ने प्रतियोगिता में उनकी स्थिति पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला और वह स्पर्धा से बाहर हो गईं. इस शॉट से पहले, रमिता तीसरे स्थान पर थीं, लेकिन उनके कम स्कोर के कारण, अब उन्होंने सातवें स्थान पर फिनिश किया.
रमिता फाइनल में शुरूआत से ही पदक की दौड़ में थीं. लेकिन 10वें शॉट पर 9.7 के स्कोर के कारण वह सातवें स्थान पर खिसक गईं. आखिरकार, वह फ्रांस की ओसेन मुलर के खिलाफ शूट-ऑफ हार गईं. रमिता ने 10.5 स्कोर किया जबकि मुलर ने 10.8 स्कोर किया.
जानिए कौन हैं रमिता जिंदल आपको बता दें कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लाडवा ब्लॉक से आने वाली लाडली रमिता जिंदल अकाउंट की छात्रा हैं. रमिता के पिता अरविंद जिंदल टैक्स एडवाइज़र हैं. साल 2016 में वे रमिता को शूटिंग रेंज लेकर गए थे जिसके बाद रमिता ने शूटिंग को ही अपनी जिंदगी बना डाली. रमिता के पिता अरविंद जिंदल ने बताया कि रमिता ने आठ साल पहले शूटिंग एकेडमी में निशानेबाजी में शुरुआत की थी.
उसके बाद उसने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रमिता ने राइफल हाथ में थामते हुए निशानेबाजी में पदकों की झड़ी लगा दी. 20 साल की रमिता ने अभ्यास के 15 दिन बाद ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की निशानेबाजी चैंपियनशिप से मेडल जीतना शुरू कर दिया था.