नई दिल्ली:बैडमिंटन से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल पहले खबर आई थी कि पेरिस ओलंपिक 2024 में आज होने वाला सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला रद्द कर दिया गया है, जो जर्मनी के खिलाफ खेला जाने वाला था. अब ताजा खबरों की माने तो सात्विक-चिराग की जोड़ी को बैडमिंटन पुरुष डबल्स के ग्रुप स्टेज मैच में जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल के खिलाफ वॉकओवर दिया गया है. इसके साथ ही भारत की ये स्टार जोड़ी अगले राउंड के लिए आगे बढ़ गई हैं.
इंडोनेशिया से अगले मैच में भिड़ेगी भारतीय जोड़ी
अब भारत की स्टार जोड़ी सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का अगला मुकाबला 30 जुलाई को इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से होगा. आज यानि 29 जुलाई को पेरिस ओलंपिक 2024 के अपने ग्रुप स्टेज मैच में इन दोनों को जर्मन जोड़ी मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल के खिलाफ अपना मैच खेलना था. उससे पहले ही खबर आई थी कि जर्मनी की ये जोड़ी घुटने की चोट के कारण मैच में हिस्सा नहीं ले पाएगी. इसके बाद ये मैच रद्द कर दिया गया था.