दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सात्विक-चिराग को जर्मनी के खिलाफ मिला वॉकओवर, अगले राउंड में इंडोनेशियाई जोड़ी से होगा मुकाबला - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024: सात्विक-चिराग की जोड़ी को बैडमिंटन पुरुष डबल्स के ग्रुप स्टेज मैच में जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल के खिलाफ वॉकओवर दिया गया है. इससे पहले ये मैच रद्द कर दिया गया था. पढ़िए पूरी खबर...

Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty
सात्विक और चिराग (ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 29, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 8:15 PM IST

नई दिल्ली:बैडमिंटन से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल पहले खबर आई थी कि पेरिस ओलंपिक 2024 में आज होने वाला सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला रद्द कर दिया गया है, जो जर्मनी के खिलाफ खेला जाने वाला था. अब ताजा खबरों की माने तो सात्विक-चिराग की जोड़ी को बैडमिंटन पुरुष डबल्स के ग्रुप स्टेज मैच में जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल के खिलाफ वॉकओवर दिया गया है. इसके साथ ही भारत की ये स्टार जोड़ी अगले राउंड के लिए आगे बढ़ गई हैं.

इंडोनेशिया से अगले मैच में भिड़ेगी भारतीय जोड़ी
अब भारत की स्टार जोड़ी सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का अगला मुकाबला 30 जुलाई को इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से होगा. आज यानि 29 जुलाई को पेरिस ओलंपिक 2024 के अपने ग्रुप स्टेज मैच में इन दोनों को जर्मन जोड़ी मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल के खिलाफ अपना मैच खेलना था. उससे पहले ही खबर आई थी कि जर्मनी की ये जोड़ी घुटने की चोट के कारण मैच में हिस्सा नहीं ले पाएगी. इसके बाद ये मैच रद्द कर दिया गया था.

लक्ष्य सेन का मैच भी हुआ था रद्द
इस दोनों के अलवा भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन का भी मुकाबला रद्द कर दिया गया था. उनके खिलाफ खेलने वाली जर्मनी के खिलाड़ी ने भी चोट के चलते मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. अभी तक लक्ष्य सेन के मुकाबले पर कोई अपडेट नहीं आया है.

क्या होता है वॉकओवर
पहले राउंड में अगर खिलाड़ी का कोई प्रतिद्वंद्वी मैच में नहीं आता तो खिलाड़ी को दूसरे राउंड में आगे बढ़ जाता है. इस प्रक्रिया को वॉकओवर कहते हैं. इसमें एक तरह से मैच के दौरान भाग लेने ना आने वाले खिलाड़ियो हार माना जाता है जबकि जो मैच खेलने के लिए आता है उस खिलाड़ियों जीता हुआ घोषित कर दिया जाता है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jul 29, 2024, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details