पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार को पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का फाइनल खेला गया. भारत को अपने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी. लेकिन, कल का दिन नीरज का नहीं था और उनके हाथ से गोल्ड फिसल गया. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 92.97 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सिल्वर मेडल से संतोष करने के बावजूद 26 वर्षीय भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ऐसा कारनामा अपने नाम कर लिया, जो आजतक कोई भारतीय एथलीट नहीं कर पाया.
ट्रैक एंड फील्ड में 2 मेडल जीतने वाले पहले भारतीय
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड से चूकने के बावजूद एक बड़ा कीर्तिमान बना डाला. नीरज ने 89.45 मीटर का अपना सीजन थ्रो फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया और ट्रैक एंड फील्ड में लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था, अब पेरिस में उन्होंने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया.
लगातार ओलंपिक में व्यक्तिगत मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय
पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा लगातार 2 ओलंपिक (2021, 2024) में व्यक्तिगत खेलों में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. नीरज से पहले स्टार पहलवान सुशील कुमार (2008 और 2012) और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (2016 और 2021) यह कारनामा कर चुके हैं.