दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मनिका बत्रा ने आसान जीत से राउंड ऑफ 32 में बनाई जगह, ग्रेट ब्रिटेन की हर्सी अन्ना को हराया - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 Table Tennis : भारत की 18वीं वरीयता प्राप्त अनुभवी पैडलर मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस महिला एकल राउंड ऑफ 64 मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की हर्सी अन्ना के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. पढ़ें पूरी खबर.

manika batra
मनिका बत्रा (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 28, 2024, 5:53 PM IST

पेरिस (फ्रांस): भारत की अनुभवी पैडलर मनिका बत्रा ने पेरिस ओलंपिक 2024 के टेबल टेनिस महिला एकल राउंड ऑफ 32 में जगह बनाई. 18वीं वरीयता प्राप्त भारतीय स्टार ने रविवार को टेबल टेनिस राउंड ऑफ 64 के मैच में ग्रेट ब्रिटेन की हर्सी अन्ना पर शानदार जीत हासिल की. ​​बत्रा ने अधिकांश रैलियों पर अपना दबदबा बनाए रखा और 41 मिनट तक चले मैच में गैरवरीय प्रतिद्वंद्वी हर्सी को 4-0 से मात दी.

मनिका बत्रा ने राउंड ऑफ 32 में किया प्रवेश
भारतीय स्टार मनिका ने मैच में अपने कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया और पूरे मैच में प्रतिद्वंद्वी को खेल का पीछा करते हुए 4 सीधे सेटों से जीत हासिल की. इस असाधारण प्रदर्शन के साथ, 29 वर्षीय खिलाड़ी ने राउंड ऑफ 32 में प्रवेश किया.

शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने साउथ पेरिस एरिना में 41 मिनट के बाद अपनी गैरवरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को 11-8, 12-10, 11-9, 9-11, 11-5 से मात दी.

फ्रांसीसी खिलाड़ी से होगा अगला मुकाबला
बता दें कि, कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन मनिका बत्रा का राउंड ऑफ 32 मुकाबले में सामना 12वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस की खिलाड़ी पृथिका पावड़े से होगा. इससे पहले आज, मनिका बत्रा की हमवतन श्रीजा अकुला ने भी महिला एकल राउंड ऑफ 32 में जगह बनाई.

मनु भाकर ने रचा इतिहास
पेरिस ओलंपिक के आज दूसरे दिन भारत ने अपना पहला पदक जीता. स्टार शूटर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. वह 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक जीतकर निशानेबाजी स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details