महिला टेबल टेनिस टीम का खत्म हुआ अभियान, जर्मनी के हाथों 1-3 से मिली हार - paris olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Paris Olympics 2024 : भारत की महिला टेबिल टेनिस टीम का ओलंपिक अभियान खत्म हो गया है. जर्मनी के हाथों भारतीय टीम को 1-3 से हार मिली हैं. भारत एक ओर मेडल से चूक गई है. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का अभियान समाप्त हो गया है. भारत को जर्मनी ने हाथों 1-3 से हार मिली, इसके साथ ही भारतीय तिकड़ी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई है. भारतीय टीम के पास सुनेहरा मौका था कि वो सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर सकें लेकिन वो जर्मनी से मिली हार के बाद ओलंपिक 2024 से बाहर हो गईं.
पहला मैच - भारत के लिए पहला मैच अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला ने जर्मनी की वान युआन और शान ज़ियाओना के साथ खेला. इस मैच में भारतीय जोड़ी 1-3 से हार गई. इस मैच के पहले सेट में भारत को 5-11 से हार मिली, लेकिन दूसरे सेट में वापसी करते हुए भारतीय जोड़ी ने 11-8 से जीत हासिल की. इसके बाद जर्मनी ने 10-11 और 6-11 से अपने नाम किए.
दूसरा मैच - टीम इंडिया के लिए दूसरा मैच मनिका बत्रा और जर्मनी कॉफ़मैन एनेट ने खेला. इस मैच में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत पहला सेट 11-5 से जीत लेकिन बाकी के तीन सेट क्रमश: 5-11, 7-11, 5-11 से गंवा दिए.
तीसरा मैच - भारत की ओर से तीसरे मैच अर्चना कामथ और जर्मनी की शान ज़ियाओना के साथ खेला. इस मैच को भारत 1-3 से हार गया. इस मैच में भारत ने पहला सेट 19-17 से जीता लेकिन दूसरा सेट 1-11 से हारा, इसके बाद तीसरा सेट 11-5 से वापसी करते हुए जीत लिया. चौथे सेट में 9-11 से जर्मनी ने भारत को हरा दिया.
चौथा मैच - भारत की ओर से तीसरे मैच श्रीजा अकुला और जर्मनी की कॉफ़मैन एनेट के बीच खेला. इस मैच को भारत 0-3 से हार गया. इस मैच में पहला सेट भारत ने 6-11, दूसरा सेट 7-11 और तीसरा सेट 7-11 से गंवाया.