पेरिस (फ्रांस) :भारतीय महिला तीरंदाजी टीम को रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में तीरंदाजी टीम स्पर्धा में नीदरलैंड के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी ने बहुत खराब प्रदर्शन किया.
महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में हारीं
अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी वाली भारतीय महिला तीरंदाजी टीम को रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में तीरंदाजी टीम स्पर्धा में नीदरलैंड के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा. भारतीय महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 6-0 से हार गईं.
चौथी वरीयता प्राप्त भारत ने तीन सेटों में केवल 51, 49 और 48 प्वाइंट्स बनाए, जिसमें से पांच बार 10 अंक बनाए. वहीं, ओलंपिक पदक विजेता गैबी श्लोसेर की अगुवाई वाली नीदरलैंड की टीम ने जवाब में केवल तीन 10 अंक बनाए, वे लेस इनवैलिड्स में लगातार 9 अंक बना रहे थे. भारतीय टीम मुकाबले में नीदरलैंड के सामने टिक नहीं पाई और हार गई.